Leopard Ka Video – दिनदहाड़े घर में घुसकर तेंदुए ने मचाया उत्पात, देखे वीडियो,
ये भी पढ़े – Shadi Ka Video – दोस्त की शादी में लड़के ने कर दी नोटों की बौछार, स्टेज पर ही मच गई लूट,
Leopard Ka Video – दिनदहाड़े घर में घुसकर तेंदुए ने मचाया उत्पात, देखे वीडियो, आजकल हर कुछ दिनों में हमें ऐसी खबरें सुनने को मिलती हैं कि कोई जंगली जानवर किसी रिहायशी इलाके में घुस गया है। दरअसल लगातार घटते वन क्षेत्र के कारण ऐसी घटनाएं बढ़ती हैं। कभी तेंदुआ तो कभी खतरनाक सांप किसी के घर के भीतर पाया जाता है। अभी कुछ दिनों पहले ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें एक सांप किसी व्यक्ति के घर के अंदर किचन में पाया गया था। ऐसी घटनाएं आम आदमी को डरने पर मजबूर कर देती हैं कि अगर वे अपने घर में भी सुरक्षित नहीं हैं तो वे कहां जाएं। ऐसी ही एक खबर हरियाणा से आ रही है जहां एक तेंदुआ किसी के घर में घुस गया है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।
#WATCH | Haryana: A leopard entered a house in Gurugram's Narsinghpur village. Forest department team has arrived to catch the leopard. Gurugram Police team also reached the spot. pic.twitter.com/pSa9bQsH0w
— ANI (@ANI) January 3, 2024
ये भी पढ़े – Bache Ka Jugaad – जंगल से लकड़ियां लाने के लिए 8 साल के बच्चे ने गया तगड़ा जुगाड़, देखे तस्वीर,
कहां की है यह घटना?
गुरुग्राम के नरसिंहपुर गांव में एक घर के में तेंदुआ घुस गया। तेंदुआ को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम और गुरुग्राम पुलिस मौके पर पहुंच गई है।