Ghar Me Cobra – कोबरा घर में घुसने से मचा हडक़म्प

By
On:
Follow Us

सर्पमित्र ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

Ghar Me Cobraबैतूल जिले के ग्राम जोगली में  शुक्रवार दोपहर 3 बजे के करीब दुर्गा शंकर रावत के मकान में अचानक विशालकाय कोबरा सांप दिखाई देने से हडक़ंप मच गया। परिवार के लोग डर गए थे। परिजनों ने इसकी सूचना सर्प मित्र विशाल विश्वकर्मा को दी। 

कोबरा सांप का रेस्क्यू | Ghar Me Cobra

सूचना के कुछ ही देर बाद सर्प मित्र विशाल घटनास्थल पर पहुंचा और काफी देर मशक्कत के बाद विशालकाय कोबरा सांप का रेस्क्यू किया गया। सर्प मित्र विशाल विश्वकर्मा ने बताया कि कोबरा सांप बेहद ही जहरीला और खतरनाक होता है जिसके डंसने के 30 मिनट के भीतर ही किसी भी व्यक्ति की मृत्यु हो सकती है। 

सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया | Ghar Me Cobra

फिलहाल ग्राम जोगली में कोबरा सांप ने किसी को भी नहीं डंसा यह एक अच्छी बात रही। वक्त रहते कोबरा सांप का रेस्क्यू कर लिया गया और सांप को आबादी से दूर ले जाकर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है।