खबरवाणी
नरसिंहपुर पुलिस लाइन में जनरल परेड का आयोजन
• पुलिस अधीक्षक, डॉ. ऋषिकेश मीना द्वारा परेड की सलामी ली गयी।
• परेड के दौरान उत्कृष्ट टर्नआउट वाले 12 पुलिसकर्मी पुरूस्कृत।
• परेड अनुशासन की नींव है और गौरव का प्रतीक भी।
नरसिंहपुर पुलिस लाइन में आज जनरल परेड का आयोजन किया गया, परेड में जिले के समस्त थानों एव कार्यालयों में पदस्थ विभिन्न रैंक के अधिकारी और जवान शामिल हुए। पुलिस अधीक्षक, डॉ. ऋषिकेश मीना द्वारा परेड की सलामी ली गयी एवं जवानों की वर्दी, अस्त्र-शस्त्र, परेड की फॉर्मेशन और अनुशासन का निरीक्षण किया।
परेड उपरान्त पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन परिसर, विभिन्न शाखाओं एवं पेट्रोल पंप का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकारी एवं कर्मचारियों को कार्यस्थल पर नियमित साफ-सफाई बनाए रखने, स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने तथा आत्म-अनुशासन एवं ड्यूटी के प्रति समर्पित रहकर कार्य करने के निर्देश प्रदान किए गए।
परेड के दौरान अति. पुलिस अधीक्षक, श्री संदीप भूरिया, एसडीओपी, श्री मनोज गुप्ता, रक्षित निरीक्षक श्रीमति मनोरमा बघेल एवं अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।





