General Knowledge – रोजमर्रा के जीवन में इस्तेमाल होने वाली कुछ चीजें ऐसी हैं जो अपनी अलग अलग खासियत रखती हैं लेकिन कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिनके बारे में जानने में सभी को उत्सुकता होती है। जैसे की अगर हम बात करें सबसे ज्यादा हर घर में इस्तेमाल होने वाली चीज नेलकटर की जो की नाख़ून काटने के लिए इस्तेमाल किया जाता है मगर उसमे लगे दो चाक़ू जैसी चीज का क्या इस्तेमाल है इसके बारे में आपको भी जानकारी नहीं होगी। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं की आखिर उनका क्या उपयोग है।
जैसा की आप सभी ने देखा होगा वो दो नुकीले औजार जैसी चीज नेलकटर में फिट होती है उसके कई अलग अलग काम हैं जिसके बारे में आज हम आपको जानकारी देने वाले हैं।
बॉटल ओपनर | General Knowledge
दो चाकू जैसे दिखने वाले औजार में से एक नुकीले कर्व अटैचमेंट का इस्तेमाल आप बोतल ओपनर की तरह कर सकते हैं, अगर आप कहीं ट्रिप पर हैं और आपके पास बॉटल ओपनर नहीं है तो आप इसे बॉटल ओपनर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।
- Also Read – Bollywood Actress – तस्वीर में दिख रही बच्ची आज है बॉलीवुड फैमिली की बहु, नहीं पहचान पा रहे फैंस
दूसरा अटैचमेंट करेगा चाकू का काम | General Knowledge
घर से दूर कहीं जंगल में आप ट्रैकिंग पर जाएं और चाकू लेजाना भूल जाएं तो आप नेलकटर में लगे छोटे से चाकू की मदद से नींबू, संतरा या कोई और ऐसी चीज काट सकते हैं, जो आसानी से कट जाती है. इसके अलावा कुछ लोग इन चाकू के नुकीले सिरों का इस्तेमाल नाखून से गंदगी साफ करने में भी करते हैं। लेकिन ऐसा करते वक़्त आपको सावधानी बरतनी होगी की कहीं आपकी ऊँगली में चोट न लग जाए।