Gedi Dance Video – कृषि मंत्री का गेड़ी डांस, बांस पर चढ़ कर नाचे कमल पटेल  

By
On:
Follow Us

Gedi Dance Video – प्रदेश के किसान कल्‍याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा कि युवा देश का वर्तमान और भविष्‍य हैं। वर्तमान अच्‍छा है तो भविष्‍य भी उज्‍जवल होगा। युवाओं से आह़वान है कि वे ईमानदारी एवं दृढ़इच्‍छा शक्ति के संकल्‍प के साथ मेहनत करें, सफलता उनके कदम चूमेगी। और वे अपना सर्वांगीण विकास कर देश के योग्‍य नागरिक बन सकेंगे।

श्रेष्‍ठ प्रदर्शन करने वाले को किया पुरस्‍कृत | Gedi Dance Video

श्री पटेल शुक्रवार को जिला मुख्‍यालय पर नेहरू युवा केन्‍द्र के तत्‍वावधान में आयोजित जिला स्‍तरीय युवा उत्‍सव कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्‍होंने युवा उत्‍सव की विभिन्‍न गतिविधियों में श्रेष्‍ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्‍कृत भी किया। कार्यक्रम में सांसद श्री डीडी उइके, विधायक आमला डॉ. योगेश पंडाग्रे एवं नगर पालिका अध्‍यक्ष श्रीमती पार्वतीबाई बारस्‍कर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

अपने संबोधन में श्री पटेल ने आगे कहा कि युवाओं से अपेक्षा है कि वे स्‍वयं को स्‍वाभिमानी, चरित्रवान, पुरूषार्थी एवं देशभक्‍त बनाएं। उक्‍त चारों गुणों से परिपूर्ण होने पर उनमें विश्‍व में नेतृत्‍व की क्षमता विकसित हो सकेगी। उन्‍होंने कहा कि सरकार युवाओं से उन्‍नति के शिखर पर जाने की अपेक्षा रखती है।

कार्यक्रम में सांसद श्री उइके ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को प्रतिभा एवं कौशल की अभिव्‍यक्ति की प्रेरणा देते हैं। देश के युवाओं से हर क्षेत्र में अग्रणी बनने एवं अपने दायित्‍वों के प्रति सचेत रहने की अपेक्षा है। कार्यक्रम में विधायक डॉ. पंडाग्रे ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय में युवाओं को अध्‍ययन के अलावा अन्‍य क्षेत्रों में भी पारंगत होना चाहिए। वे विभिन्‍न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन कर सकते हैं।

कन्‍या पूजन के साथ किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ | Gedi Dance Video

इस कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा कन्‍या पूजन के साथ किया गया। युवा उत्‍सव के तहत पेंटिंग, कविता पाठ, मोबाइल फोटोग्राफी, भाषण एवं सांस्‍कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।

जिनमें विजेता प्रतिभागियों को किसान कल्‍याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री पटेल, सांसद श्री उइके एवं विधायक डॉ. पंडाग्रे द्वारा पुरस्‍कार प्रदान किए गए। भाषण प्रतियोगिता में कु. लतिका साहू प्रथम, श्री अमरदीप भालेकर द्वितीय एवं कु. पलक खातरकर तृतीय स्‍थान पर रहीं। चित्रकला प्रतियोगिता में कु. उमा सोनी प्रथम, कु. पायल सोलंकी द्वितीय एवं श्री यश भोपले तृतीय स्‍थान पर रहे। मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता में श्री अनिल इवने प्रथम, श्री पीयूष सोनारे द्वितीय एवं श्री देवेन्‍द्र धुर्वे तृतीय स्‍थान पर रहे। 

सांस्‍कृतिक कार्यक्रम में अंकित डांस ग्रुप बैतूल ने प्रथम, श्रीराम युवा मंडल गोधना ने द्वितीय एवं अखिल भारतीय ग्रामीण डांस ग्रुप ने तृतीय स्‍थान प्राप्‍त किया।इस दौरान अतिथियों द्वारा साहित्यिक एवं खेल मंडल घोड़ाडोंगरी एवं दुर्गा खेल मंडल भैंसदेही को खेल सामग्री भी प्रदान की गई।

कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्‍द्र के सहयोग से प्रशिक्षण प्राप्‍त महिलाओं द्वारा विभिन्‍न उत्‍पादों के स्‍टॉल लगाए गए, जिनका अतिथियों द्वारा अवलोकन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला युवा अधिकारी श्रीमती मोनिका चौधरी ने प्रतिवेदन प्रस्‍तुत किया। इस दौरान श्री राजेश वर्मा, श्री ऋषिराज सिंह परिहार, श्री घनश्‍याम मदान सहित स्‍थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्‍या में नेहरू युवा केन्‍द्र से जुड़े युवा एवं युवतियां उपस्थित थे।

कृषि मंत्री एवं सांसद ने किया गैड़ी नृत्‍य | Gedi Dance Video

युवा उत्‍सव के दौरान किसान कल्‍याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल एवंसांसद श्री डीडी उइके द्वारा श्रीराम युवा मंडल गोधना के युवाओं के साथ गैड़ी नृत्‍य किया गया। जिसका उपस्थित जनसमूह ने आनंद लिया एवं ताली बजाकर स्‍वागत किया।  

Source – Internet 

Leave a Comment