Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

सर्प मित्र श्रीकांत विश्वकर्मा का गायत्री परिवार ने किया सम्मान

By
On:

खबरवाणी

सर्प मित्र श्रीकांत विश्वकर्मा का गायत्री परिवार ने किया सम्मान

मुलताई। गायत्री परिवार द्वारा साल भर पर्यावरण संरक्षण अभियान चलाया जाता है, पर्यावरण संरक्षण के तहत वन्य जीवो का संरक्षण भी उतना ही आवश्यक है। वन्य जीव संरक्षण में ग्राम परमंडल के रघुनाथ विश्वकर्मा के पुत्र श्रीकांत विश्वकर्मा ने बड़े से बड़े विषैले सापो को पकड़कर वन्य जीव संरक्षण में अपनी महती भूमिका निभाई है। श्रीकांत विश्वकर्मा किसी के भी घरों में या अन्य किसी भी जगह पर यदि सर्प निकलते हैं या घरों में घुस जाते हैं तो श्रीकांत विश्वकर्मा को सूचना मिलते ही तुरंत पहुंचकर सर्पों को पकड़कर उन्हें सुरक्षित जंगल छोड़ देते है,जिससे कि आम जन की भी जान बच जाती है और प्रकृति के जीव जंतुओं, सर्पों की भी सुरक्षा हो जाती है।अपनी स्वयं की जान जोखिम में डालकर वन्य जीव जंतुओं को सुरक्षित पकड़कर उन्हें पुनः जंगल में ले जा छोड़ने का कार्य से पर्यावरण संतुलन एवं पर्यावरण की सुरक्षा ही है। जिसे देखते हुए गायत्री परिवार के तहसील समन्वयक नारायण देशमुख, मुख्य ट्रस्टी यादोराव निंबालकर,पूर्व विधायक पीआर बोड़खे,राजेंद्र देशमुख,रवि खाड़े, गुलाबराव देशमुख,सुरेश माकोड़े, वासुदेव सूर्यवंशी,डॉ रामदास गडेकर ने श्रीकांत विश्वकर्मा को गायत्री मंत्र का दुपट्टा, एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया।

For Feedback - feedback@example.com

7 thoughts on “सर्प मित्र श्रीकांत विश्वकर्मा का गायत्री परिवार ने किया सम्मान”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News