Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

नंदबोही में हुई गायत्री माता की प्राण प्रतिष्ठा

By
On:

खबरवाणी

नंदबोही में हुई गायत्री माता की प्राण प्रतिष्ठा

मुलताई।क्षेत्र के ग्राम नंदबोही में बसंत पंचमी के अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के अखंड ज्योति जन्म शताब्दी एवं वंदनीय माता जी की जन्म शताब्दी के 100 वर्ष पूर्ण होने पर मां गायत्री की प्राण प्रतिष्ठा पंडित धनराज धोटे द्वारा पंच कुंडीय महायज्ञ के माध्यम से संपन्न कराई। इस अवसर पर विभिन्न ग्रामों से पधारे परिजनों द्वारा यज्ञ में आहुति समर्पित कर अपनी बुराइयों को छोड़ने नशा मुक्त गांव बनाने का संकल्प लिया ।इस अवसर पर पूर्व विधायक पीआर बोडखे ने गायत्री परिवार द्वारा किया जाए रहे रचनात्मक कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा गायत्री परिवार का उद्देश्य मानव में देवत्व और धरती पर स्वर्ग का अवतरण हो। कार्यक्रम में गायत्री शक्तिपीठ मुलताई से यादव राव जी निंबालकर ने पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के आध्यात्मिक जन्म दिवस एवं दादा गुरु के प्राकट्य दिवस , अखण्ड ज्योति स्थापना के 100 वर्ष,के संबंध में जानकारी दी। आयोजक परिवार के श्यामराव परिहार का तिलक श्रीफल भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर
घनश्याम साहू, रामराव साहू ,रामदास देशमुख , मानिकराव देशमुख , अमृत देशमुख , संजू बड़ोदे ,रामकिशोर शिवहरे ,प्रवीण साहू, ग्यारसी साहू,रामदास गढेकर,रामराव अडभूते आदि परिजन उपस्थित रहे। इस अवसर पर आयोजक अनिल परिहार शिक्षक ने सभी आए हुए परिजनों का स्वागत करते हुए सभी को श्रीफल और अंगवस्त्र भेंट किया। पूर्णाहुति के अवसर पर भंडारे में सभी ग्रामीणों ने भाग लिया।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News