खबरवाणी
नंदबोही में कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुआ गायत्री माता की प्राण प्रतिष्ठा समारोह
मुलताई। क्षेत्र के ग्राम नंदबोही में बुधवार को कलश यात्रा की साथ गायत्री माता प्राण प्रतिष्ठा समारोह एवं 5 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ प्रारम्भ हुआ। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज के हरिद्वार के तत्वाधान में ग्राम नंदबोही में पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं मां गायत्री की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ। बुधवार को प्रज्ञा पुराण वाचक पं. धनराज धोटे द्वारा कलश का पूजन एवं ध्वजारोहण कर कलश यात्रा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर गायत्री परिवार मुलताई के रामदास देशमुख ,घनश्याम साहू,मानिकराव देशमुख, राम साहू, श्यामराव बारस्कर ,मोहनी सूर्यवंशी ,पूर्णा पवार निर्मला पवार,अशोक परिहार भी शामिल हुए, जिनका आयोजक अनिल परिहार ने सभी का स्वागत कर आभार प्रकट किया।





