Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व के गौर पुनर्स्थापन कार्यक्रम

By
On:

खबरवाणी

बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व के गौर पुनर्स्थापन कार्यक्रम

सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व से 27 गौर का द्वितीय चरण में स्थानांतरण

नर्मदापुरम/ क्षेत्र संचालक सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व नर्मदापुरम ने बताया कि मध्यप्रदेश वन विभाग द्वारा वन्यजीव संरक्षण एवं पारिस्थितिक संतुलन को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है। सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व से बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व में गौर (Indian Bison) के पुनर्स्थापन हेतु कुल 50 गौरों के स्थानांतरण की योजना को दो चरणों में क्रियान्वित किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम के प्रथम चरण में वर्ष 2024 से 2025 में कुल 23 गौर का सफलतापूर्वक स्थानांतरण किया जा चुका है। अब द्वितीय चरण के अंतर्गत शेष 27 गौर को बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व में स्थानांतरित किया जाना प्रस्तावित है। यह कदम बांधवगढ़ परिदृश्य में शाकाहारी प्रजातियों की संख्या बढ़ाने, खाद्य-श्रृंखला को सुदृढ़ करने तथा दीर्घकालिक पारिस्थितिक संतुलन स्थापित करने की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है।

स्थानांतरण की समस्त प्रक्रिया वैज्ञानिक प्रोटोकॉल, वन्यजीव विशेषज्ञों की निगरानी तथा भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुरूप की जाएगी। चयनित गौर पूर्णतः स्वस्थ हैं तथा स्थानांतरण के दौरान उनकी सुरक्षा, स्वास्थ्य परीक्षण, ट्रैकिंग एवं पश्च-रिलीज़ निगरानी की समुचित व्यवस्था की गई है।

सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व गौर संरक्षण में एक सशक्त स्रोत क्षेत्र (Source Population) के रूप में उभरकर सामने आया है, और यहां से गौर का स्थानांतरण प्रदेश के अन्य वनों में जैव-विविधता को पुनर्जीवित करने में सहायक सिद्ध हो रहा है। यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश को गौर संरक्षण एवं प्रबंधन के क्षेत्र में एक आदर्श राज्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News