Garlic Peel Tips – इन आसान तरीकों का करें इस्तेमाल, झटपट छिल जाएगा लहसुन 

By
On:
Follow Us

Garlic Peel Tipsखाना खाना तो सब को ही पसंद होता है लेकिन कुछ लोग ही ऐसे होते हैं जिन्हें खाना बनाना आता है और उन्हें खाना बनाने का शौक भी होता है। वैसे तो खाना बनाना ज्यादा मुश्किल नहीं है लेकिन उसकी तैयारियां करना ही बेहद कठिन काम है, जिसमे से लहसुन छीलना एक बहुत मुश्किल काम है लेकिन क्या आपको पता है कुछ आसान तरीकों का इस्तेमाल करके आप झटपट लहसुन छील सकते हैं।

आज हम आपके लिए वही किचन टिप्स ले कर के आए हैं जो आपके बेहद काम आने वाली हैं। वैसे लहसुन  शरीर की नेचुरल इम्यूनिटी को बूस्ट करने के साथ सर्दी खांसी और कई संक्रामक रोगों को दूर रखने के लिए भी काफी उपयोगी है। बस लोग इसका सेवन करने से इसलिए बचते हैं क्योंकि इसका छिलका उतारने में काफी समय लग जाता है। 

लहसुन छीलने के आसान तरीके | Garlic Peel Tips 

1 पानी से भरी कटोरी का करें इस्तेमाल 

सबसे पहले लहसुन की कली लें और इसमें से लहसुन को निकाल लें. अब इन लहसुन को बिना छीले एक पानी से भरे कटोरी में डालें. करीब 2 मिनट बाद आप इसे एक एक कर निकालें और नाखून से छिलते जाएं. आप देखेंगे कि पानी में भिगो देने के बाद लहसुन आसानी से छिल रहे हैं और नाखून में किसी तरह का दर्द भी नहीं हो रहा है. इस तरह आप आसानी से कटोरी भर लहसुन को मिनटों में छील सकते हैं और वो भी बिना किसी अतिरिक्‍त मेहनत के.

इन तरीकों को भी आजमाएं | Garlic Peel Tips 

-अगर आप लहसुन के ऊपरी हिस्‍से को चाकू की मदद से काट लें और फिर इसे पानी में डाल लें तो ये और भी आसानी से छिल सकता है.
-आप चाहें तो लहसुन की कलियों को निकालें और इसे माइक्रोवेव में 30 सेंकेंड के लिए रखें. आसानी से छिलके उतर जाएंगे.
-आप लहसुन को तवे पर भी कुछ देर रोस्‍ट कर लें और इसके बाद इन्‍हें छीलें. छिलका आसानी से उतर जाएगा.

सबसे आसान तरीका | Garlic Peel Tips 

लहसुन की कली को एक मलमल के कपड़े से लपेट लें और इसे हथौड़ी या किसी भारी चीज से जोर-जोर से मारें. छिलके उतर जाएंगे.

Source – Internet 

2 thoughts on “Garlic Peel Tips – इन आसान तरीकों का करें इस्तेमाल, झटपट छिल जाएगा लहसुन ”

Leave a Comment