Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

गारगुड हिरादेही प्रधानमंत्री सड़क से ओवरलोडिंग रेत वाहन की आवाजाही सड़क खराब हो रही

By
On:

खबरवाणी

गारगुड हिरादेही प्रधानमंत्री सड़क से ओवरलोडिंग रेत वाहन की आवाजाही सड़क खराब हो रही

डंफर वाहनो की संख्या नहीं

आठनेर। मंगलवार को आठनेर से मेंढ़ा छिंदवाड़ गारगुड,हिरादेही चोकी के रास्ते महाराष्ट्र राज्य के ओवरलोडिंग रेत वाहन प्रतिदिन पास हो रहे हैं। ग्रामीणों की आवाज आई के लिए प्रधानमंत्री सड़क बनाई गई है जिसकी क्षमता 8 टन है। रेत वाहन ओवरलोडिंग आवागमन से सड़क खराब हो रही है। गारगुड सरपंच सोनिया उमेश वटके, ने इस संबंध में बताया कि ग्रामीण को अन्य शहरों में जाने के लिए प्रधानमंत्री सड़क का निर्माण कराया है लेकिन ओवरलोडिंग रेट के वहां चलने के बाद सड़के खराब होने लगी है।

प्रशासन के नियम का पालन नहीं

प्रशासन के बनाए गए नियमों की अवेहलना की जा रही है। परिवहन विभाग के द्वारा ओवरलोड वाहनों पर शक्ति करने की बजे खुले तौर पर आवागमन के लिए अनुमति दी गई है।।

डंफर पर वाहन नंबर नहीं

ओवरलोडिंग रेत वाहन के नंबर प्लेट गायब हैं। ग्रामीणों ने बताया कि महाराष्ट्र राज्य से हिरादेही वन चौकी से बैतूल भौरा, शाहपुर, के लिए रेत भरने जातें हैं। क्षमता से अधिक ओवरलोडिंग वाहन से सड़क मार्ग ख़राब हो रहे हैं।।

पुलिस ओवरलोडिंग रेत वाहन पर नहीं कर रही कार्यवाही

बैतूल से आठनेर मार्ग से प्रधानमंत्री सड़क गारगुड हिरादेही वन चौकी से अवैध रेत वाहन की चेकिंग नहीं होती है। आठनेर पुलिस को इस संबंध में सूचना देने के बावजूद कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है।।

इनका कहना है।
मंगलवार शाम को बिना नंबर रेत ओवरलोडिंग वाहन पास हुए जानकारी पूछी तो भाग गये।

सोनिया उमेश वटके, सरपंच गारगुड।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News