Garba Festival: पुलिस परिवार के गरबे में प्रतिभागियों ने जमकर उठाया आनंद

By
On:
Follow Us

एसपी बोले तनाव मुक्त करने के लिए ऐसे कार्यक्रम जरूरी

Garba Festival: बैतूल। त्यौहारों के समय आम जनता की सुरक्षा के लिए हमेशा मुस्तैद रहने वाले पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों के परिजनों के लिए पुलिस विभाग ने पुलिस ग्राऊंड पर गरबा महोत्सव का आयोजन किया। इस आयोजन में पुलिस कर्मियों और उनके परिजनों ने कार्यक्रम का जमकर आनंद उठाया।


पुलिस ग्राऊंड पर सोमवार की शाम आयोजित गरबा महोत्सव को लेकर एसपी निश्चल एन झारिया ने कहा कि पुलिसकर्मी हमेशा तनाव में रहते हैं। उन्हें ड्यूटी भी पूरी मुस्तैदी से करना होता है जिसकी वजह से अपने परिजनों को एंजाय नहीं करा पाते हैं इसलिए हमने पुलिस कर्मियों और उनके परिजनों के लिए गरबा महोत्सव का आयोजन किया है ताकि परिजन भी माता की आराधना गरबे के माध्यम से धूमधाम से कर सकें। ऐसे आयोजनों ने पुलिस कर्मियों का निश्चित रूप से तनाव कम होता है और वह अच्छे से ड्यूटी कर पाते हैं इसलिए ऐसे आयोजन हमेशा होते रहना चाहिए।


गरबा महोत्सव में भाग लेने वाली प्रतिभागी ने कहा कि यह बहुत ही अच्छा आयोजन हो रहा है। सिर्फ पुलिसकर्मियों के परिजनों के लिए गरबा महोत्सव किया जा रहा है इससे खुशी की बात और अधिक क्या हो सकती है। कुमारी मोना ने बताया कि ड्यूटी की वजह से उनके पिता उन्हें कहीं नहीं ले पाते हैं, लेकिन पुलिस विभाग द्वारा किए गए आयोजन से हम सभी पुलिस कालोनीवासी यहां आकर धूमधाम से माता की आराधना कर रहे हैं इसमें खूब आनंद भी आ रहा है।
गरबा महोत्सव में शामिल प्रतिभागियों को पुरस्कार की व्यवस्था भी की गई थी। जिन्होंने गरबा महोत्सव में अच्छा प्रदर्शन किया उनको पुलिस अधीक्षक श्री झारिया के द्वारा सम्मानित किया गया। गरबा महोत्सव में बैतूल के अलावा जिले के सभी थानो में पदस्थ पुलिस कर्मियों के परिजनों को आमंत्रित किया गया था। सभी ने महोत्सव में परिवार के साथ पहुंचे और आनंद उठाया। इसके अलावा अन्य विभागों के अधिकारियों को आमंत्रित किया गया था और यह अधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए और सभी ने इस गरिमामय कार्यक्रम की प्रशंसा की।