Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Ganna Kharidi – 13 नवंबर से शुरू होगी गन्ना खरीदी, देखें कितना मिलेगा दाम  

By
On:

Ganna Kharidiजिले के सोहागपुर में स्थित श्रीजी शुगर मिल 13 नवंबर से प्रारंभ की जा रही है। मिल प्रबंधन ने इस बार गन्ना उत्पादन करने वाले किसानों को बड़ी लाभ देने के लिए मिल गेट पर गन्ना पहुंचाने पर 305 रूपये प्रति क्विंटल दाम देने की घोषणा की है।

Ganna Kharidi – 13 नवंबर से शुरू होगी गन्ना खरीदी

शुगर मिल के संचालक अभिषेक गोयल ने बताया कि इस बार शुगर मिल जल्दी प्रारंभ की जा रही है ताकि सभी किसानों का गन्ना की कटाई समय से की जा सके। गोयल ने बताया कि शुक्रवार से ही गन्ना की कटाई का कार्य किसानों के खेतों में शुरू कर दिया गया है। रविवार को मिल प्रारंभ कर दी जाएगी।

Ganna Kharidi – 13 नवंबर से शुरू होगी गन्ना खरीदी

मिल प्रबंधन के द्वारा इस बार शुगर मिल जल्दी प्रारंभ की जा रही है। किसानों से मिल प्रबंधन ने अपील की है कि औने पौने दामों पर गन्ना बेचने से परहेज करें। मिल के द्वारा ऐसी व्यवस्था बनाई गई है कि सभी किसानों का गन्ना उनकी सुविधा के अनुसार काटकर मिल तक पहुंच सके। जो किसान स्वयं गन्ना मिल तक पहुंचाते हैं उन्हें भी सुविधा प्रदान की जा रही है।

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Ganna Kharidi – 13 नवंबर से शुरू होगी गन्ना खरीदी, देखें कितना मिलेगा दाम  ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News