Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

समंदर की उफनती लहरों में फंसे गांगुली के भाई-भाभी, समय रहते मिली मदद

By
On:

Sourav Ganguly: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के भइया और भाभी एक बड़े हादसे का शिकार हुए. गनीमत ये रही कि इस हादसे में उनकी जान बाल-बाल बच गई. गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष और उनकी भाभी अर्पिता के साथ हादसा पुरी में हुआ, जहां समंदर की उफनती लहरें उनकी नांव को उड़ा ले गई. समंदर में उनकी नौका पलट गई, जिसके बाद वहां मौजूद मछुआरे और लोगों ने उनकी जान बचाई.

बोट पर सवार सभी लोगों की बची जान
समंदर की लहरों से चोट खाकर जो बोट पलटी, उस पर 4 टूरिस्ट सवार थे. और, जिसमें दो सौरव गांगुली के भइया और भाभी थे. सभी चारों टूरिस्ट को इस हादसे में बचा लिया गया है. यह घटना शनिवार शाम को लाइटहाउस के पास घटी. तेज लहर से टकराने के बाद स्पीडबोट का संतुलन बिगड़ गया, जिससे नाव पलट गई. अर्पिता ने मीडिया से बात करते हुए बताया, 'भगवान की कृपा से हम बच गए. मैं अभी भी सदमे में हूं. ऐसा नहीं होना चाहिए और समुद्र में जल खेलों को उचित रूप से विनियमित किया जाना चाहिए. मैं कोलकाता लौटने के बाद पुरी एसपी और ओडिशा के मुख्यमंत्री को पत्र लिखूंगी.'

बंगाल के लिए खेल चुके हैं स्नेहाश
बंगाल के पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष स्नेहाश गांगुली रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए 59 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 2534 रन बनाए और दो विकेट लिए हैं.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News