Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

125 करोड़ की डील के लिए गांगुली ने छोड़ा ‘दादागिरी’, अब करेंगे नया धमाका

By
On:

Sourav Ganguly: हाल ही में ICC मेंस क्रिकेट कमेटी के दोबारा से चेयरमैन बनाए गए सौरव गांगुली को अब 125 करोड़ रुपये मिलेंगे. ये पैसे उन्हें उनकी नई डील के तहत मिलेंगे, जिसके मुताबिक उन्हें 'दादागिरी' छोड़नी होगी. 'दादागिरी' उस बंगाली क्विज शो का नाम है, जिसे सौरव गांगुली होस्ट करते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक गांगुली ने 125 करोड़ रुपये की डील स्टार जलसा के साथ की है.

स्टार जलसा के साथ 125 करोड़ की डील
बंगाली टेलीविजन पर आने वाले क्विज शो 'दादागिरी' को होस्ट करने के बाद सौरव गांगुली बंगाल के घर-घर में फेमस हो चुके हैं. रिपोर्ट के मुताबिक उनकी उसी लोकप्रियता को अब स्टाल जलसा भुनाना चाहती है, जिसने उनसे 4 साल की डील 125 करोड़ रुपये में की है. इसके एवज में गांगुली बिग बॉस बांग्ला को होस्ट करेंगे. उसके अलावा चैनल एक नया क्विज शो भी लेकर आने वाला है. ये दोनों शो अगले साल से टेलीकास्ट होंगे, जिसके प्रोडक्शन का काम जुलाई 2025 से शुरू हो जाएगा.

सौरव गांगुली नई डील से खुश- रिपोर्ट
रिपोर्ट में सौरव गांगुली के हवाले से लिखा गया कि वो अपनी नई डील से खुश हैं. उन्हें स्टार जलसा के साथ जुड़ने की खुशी है. उन्होंने कहा वो और स्टार जलसा अब एक नए अध्याय की शुरुआत करेंगे, जिसका फोकस नॉन-फिक्शन कार्यक्रमों पर होगा. गांगुली ने आगे कहा कि उन्हें हमेशा से क्रिकेट से परे जाकर लोगों से जुड़ना पसंद रहा है. स्टार जलसा के साथ उन्हें वो मौका और ज्यादा मिलेगा. उन्हें उन रियल लाइफ स्टोरीज से दो चार होने का मौका मिलेगा, जिसने लोगों को प्रभावित किया है.

113 टेस्ट, 311 वनडे और 18000+ रन
सौरव गांगुली भारत के पूर्व कप्तान रहे हैं. 52 साल के गांगुली 2021 में पहली बार ICC क्रिकेट कमेटी के चेयरमैन बने थे और अब इस साल उन्हें दोबारा से उस पद पर चुन लिया गया है. गागंली ने इस रोल ने साल 2021 में अनिल कुंबले को रिप्लेस किया था. सौरव गांगुली ने भारत के लिए 113 टेस्ट और 311 वनडे खेले हैं, जिसमें उन्होंने 18000 से ज्यादा रन बनाए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में गांगुली के नाम 38 शतक हैं.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News