Search E-Paper WhatsApp

Gangaur : ईसर गौरा की बारात के साथ लगा गणगौर मेला

By
On:

राजस्थानी महिला मंडल ने किया आयोजन

बैतूल – राजस्थानी महिला मंडल ने इस साल धूमधाम से गणगौर मेले का आयोजन किया। सर्वप्रथम ईसर गौरा की बारात गंज स्थित अग्रसेन भवन से गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। बारात का स्वागत अग्रवाल समाज के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल के निवास पर हुआ।

इसके पश्चात बारात कालेज रोड स्थित खुशबू मैरिज लान पहुंची जहां धूमधाम से ईसर गौरा का विवाह संपन्न हुआ। इसी के साथ गणगौर मेले का आयोजन भी किया गया। यहां पर स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टाल लगाए गए थे जहां पर लोगों ने इन व्यंजनों का आनंद लिया।

मेले में खेलों का किया आयोजन

मेले में बच्चों और महिलाओं के लिए खेलों का भी आयोजन किया गया। इसी मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें नृत्य आदि की प्रस्तुति दी गई।

गौरतलब है कि पिछले दो साल से कोरोना काल के चलते गणगौर मेले का आयोजन नहीं हुआ था। इसलिए इस साल आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने मेले का आनंद लिया। मेले का आयोजन राजस्थानी महिला मंडल, अग्रवाल समाज, खंडेलवाल समाज, माहेश्वरी समाज और ब्राह्मण समाज के द्वारा किया गया।

इनका रहा सहयोग

कार्यक्रम को सफल बनाने में राजस्थानी महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती आशा खण्डेलवाल, उपाध्यक्ष श्रीमती ऊषा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्रीमती मोहिनी अग्रवाल, सचिव श्रीमती आभा गर्ग, कार्यकारिणी सदस्य में श्रीमती शीतल अग्रवाल, श्रीमती राखी खण्डेलवाल, श्रीमती अर्चना खण्डेलवाल, श्रीमती उर्मिला अग्रवाल, श्रीमती सीमा अग्रवाल, श्रीमती सुनीता अग्रवाल, श्रीमती तोशी खण्डेलवाल, श्रीमती ममता खंडेलवाल, श्रीमती अर्चना खंडेलवाल, श्रीमती सुनीति खंडेलवाल, श्रीमती नेहा गर्ग, श्रीमती भारती बांगड़, श्रीमती वंदना काबरा, श्रीमती ज्योति शर्मा, श्रीमती पुष्पा शर्मा, श्रीमती अनिता शर्मा, श्रीमती मीना अग्रवाल, श्रीमती संगीता माहेश्वरी, श्रीमती ज्योति माहेश्वरी, श्रीमती संगीता खण्डेलवाल का विशेष योगदान रहा।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News