Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Ganesh Visarjan 2023 – निर्विघ्र हुआ विघ्रहर्ता का विसर्जन

By
On:

पुलिस ने की सख्ती से चेकिंग, कलेक्टर-एसपी ने की मानीटरिंग

Ganesh Visarjan 2023बैतूल श्री गणेश विसर्जन को लेकर प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे और कल दोपहर से लेकर आज सुबह तक प्रतिमा विसर्जन का कार्यक्रम चलता रहा। पुलिस की सख्ती के चलते विघ्रहर्ता का विसर्जन कार्यक्रम निर्विघ्र संपन्न हुआ। विसर्जन जुलूस में श्रद्धालुओं का उत्साह देखने को मिला जहां श्री गणेश प्रतिमा को नाचते-गाते हुए विसर्जन स्थल तक लेकर गए और विसर्जित किया। लल्ली चौक पर कुछ पंडालों की प्रतिमाओं के श्रद्धालुओं में काफी उत्साह दिखाई दिया और कई घंटे तक श्रद्धालु डीजे की धुन पर नाचते रहे। पुलिस ने कई स्थानों पर सख्ती से चेकिंग भी की जिसमें कुछ युवाओं के पास चाकू, छूरे भी बरामद किए गए हैं।

गणेश चौक पर हुई चेकिंग | Ganesh Visarjan 2023

सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंद पुलिस को सूचना मिली थी कि गणेश चौक पर आसामाजिक तत्व कुछ गड़बड़ी कर सकते हैं। इसको लेकर एएसपी नीरज सोनी, एसडीओपी एसपी सिंह, टीआई आशीष सिंह पंवार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस ने कई दुपहिया वाहनों के चालकों को रोककर चेकिंग की। कुछ युवाओं के पास चाकू के अलावा और भी हथियार बरामद हुए हैं। पुलिस ने इन युवाओं को कोतवाली ले जाकर इनके खिलाफ कार्यवाही की है। आशंका थी कि यहां पर कुछ गड़बड़ी करने के उद्देश्य से यह लोग हथियार लाए थे।

सीसीटीवी कैमरों से हुई निगरानी

शहर में चौक-चौराहों पर पुलिस के द्वारा लगाए सीसीटीवी कैमरो के माध्यम से पूरे शहर की निगरानी की गई। कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस, एसपी सिद्धार्थ चौधरी, एसडीएम श्री चौरसिया सहित अन्य अधिकारी लल्ली चौक पर विसर्जन जुलूस पर नजर रखे हुए थे। इसके अलावा कलेक्टर और एसपी ने कंट्रोल रूम में बैठकर सीसीटीवी कैमरो के माध्यम से पूरे शहर के चौक-चौराहों पर पैनी नजर रखी। कहीं भी संदिग्ध स्थिति को देखते हुए वहां तत्काल पुलिस बल पहुंचाया गया जिससे कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।

आज सुबह तक हुआ विसर्जन | Ganesh Visarjan 2023

शहर के प्रमुख प्रतिमाओं का विसर्जन से पहले शहर में शोभायात्रा निकाली गई थी। यह प्रतिमाएं जुलूस की शक्ल में लल्ली चौक पर पहुंची जहां अखाड़ों का कतरब दिखाया गया। इसके बाद एक-एक कर प्रतिमाएं विसर्जन के लिए निकलना प्रारंभ हुई थी। डीजे के साथ नाचते-गाते और करतब दिखाते हुए निकाला गया चल समारोह आकर्षण का केंद्र रहा। प्रतिमाओं का विसर्जन आज सुबह तक चलते रहा।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News