बैतूलबाजार में अनोखे तरीके से होता है गणेश विसर्जन का कार्यक्रम
Ganesh Visarjan – बैतूल – बैतूलबाजार में गणेश उत्सव के सातवें दिन पारंपरिक तरीके से श्री गणेश विसर्जन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। सदियों से चली आ रही पुरानी परंपरा पटेल परिवार से शुरू हुई थी। जिसका भी निर्वहन उसी परंपरा के तहत किया जा रहा है। इस परंपरा के तहत गणेश जी की प्रतिमाओं को लकड़ी के ढोले में बैठाकर विसर्जन जुलूस निकाला जाता है।
- ये खबर भी पढ़िए :- Bike Me Saanp – पेट्रोल की टंकी के पास छिपे दीवड़ सांप का रेस्क्यू

इस जुलूस में चौकीपुरा भजन मंडली के भजन से कार्यक्रम और भव्य हो जाता है। विसर्जन जुलूस का रास्ते में कई जगह स्वागत किया गया। चल समारोह सांपना नदी के गणेश घाट पहुंचा और यहां पर मूर्तियों का विसर्जन किया गया। चल समारोह की खास विशेषता यह भी है कि मूर्ति विसर्जन के बाद वापसी में भी भजन मंडली भजन गाते हुए आती है।
चल समारोह में प्रमुख रूप से वरिष्ठ पत्रकार और समाजसेवी प्रहलाद वर्मा, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सेवानिवृत्त शिक्षक देवीप्रसाद वर्मा, कुर्मी समाज के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा, बबलू वर्मा, दिलीप वर्मा, चमन चौरसिया, बबलू कुरोडिय़ा,पवन वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार विनय वर्मा, बंटी वर्मा, प्रखिल वर्मा, लल्ला पटेल, बब्बा राठौर सहित नगर के गणमान्य नागरिक, सभी समाजों के लोग मौजूद थे।

- ये खबर भी पढ़िए :- iPhone 15 – शख्स ने किया iPhone 15 का ड्रॉप टेस्ट