Ganesh Utsav: कंधे पर गदा रखकर बजरंग बली के साथ नाचे डीडी उइके

By
On:
Follow Us

नवयुवक नवज्योति गणेश मण्डल में किये भगवान गणेश के दर्शन

Ganesh Utsav: बैतूल। केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उइके ने बैतूल प्रवास के दौरान अनेक धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होकर भगवान गणेश के दर्शन किये । रविवार रात केंद्रीय मंत्री अपने समर्थकों के साथ लोहिया वार्ड स्थित नवयुवक नवज्योति गणेश मण्डल पहुंचे जहां उन्होंने भगवान के दर्शन करने के पश्चात कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में भजनों पर थिरकते बजरंग बली विशेष आकर्षण का केंद्र बने हुए थे। जिसे देख  श्री उइके अपने आप को रोक नहीं पाए और हनुमान जी की गदा अपने कांधे पर रखकर जमकर थिरके। बजरंगबली गीत पर जमकर झूमते नाचते केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्य मंत्री दुर्गादास उइके को देख कार्यक्रम में उपस्तिथ श्रद्धालुओं का उत्साह दोगुना हो गया। भाजपा के युवा नेता दीपू सलूजा समेत मण्डल अध्यक्ष विकास मिश्रा, विक्रम वैध ने भी जमकर नृत्य किया। दरअसल केंद्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उइके यहां दर्शन करने पहुंचे थे। जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम भी चल रहे थे।  जय जय बजरंगी गीत पर बजरंगबली के भेष में एक नर्तक ने मंत्री दुर्गादास के काँधे पर अचानक गदा  रख दी गदा लेने के बाद जोश में आए मंत्रीजी ने भी बजरंगबली के भजन पर झूमकर अपनी सहभागिता दर्ज कराई पर केंद्रीय राज्य मंत्री ने ना केवल जमकर नृत्य किया बल्कि पंडाल में श्रीराम और भगवान गणेश के जयकारे भी लगाए।  

Bhopal news: भोपाल में वाल्मीकि परिसर में नज़र आया टाइगर पड़े पूरी खबर।


गौरतलब है कि जिस नवयुवक नवज्योति गणेश पंडाल में मंत्रीजी पहुंचे थे वहां गणेश प्रतिमा को अयोध्या के श्रीरामलला की तर्ज पर आकार दिया गया है। केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उइके ने प्रतिमा के इस प्रतिरूप रूप की जमकर तारीफ भी की। साथ ही कहा कि इतनी रात को बड़ा समुदाय यहाँ मौजूद रहना इस बात के प्रमाण है कि श्रद्धालुओं का उत्साह गणेशोत्सव के सारे दिन रहा होगा। उन्होंने सफल  आयोजन और चित्ताकर्षक प्रतिमा के साथ झांकी बनाने पर मण्डल के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई भी दी।

Betul Horticulture Department : 20 आवेदन देने के बाद भी नहीं हुई कार्यवाही