Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

गणेश चतुर्थी : कब है व्रत, क्या है शुभ मुहूर्त?

By
On:

 वैसे तो भगवान गणेश की पूजा आराधना प्रतिदिन करनी चाहिए, लेकिन साल के प्रत्येक महीने में कृष्ण और शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि भगवान गणेश की पूजा आराधना के लिए समर्पित मानी जाती है. इस शुभ तिथि पर गणपति बप्पा की विधि विधान पूर्वक पूजा आराधना की जाती है.
 धार्मिक मान्यता के अनुसार भाद्रपद माह की चतुर्थी तिथि पर भगवान गणेश का अवतरण हुआ था, इसलिए इस तिथि को गणेश चतुर्थी के रूप में पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाया जाता है.
  कि हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह की चतुर्थी तिथि की शुरुआत 26 अगस्त दोपहर 1:54 से हो रही है, जिसका समापन 27 अगस्त दोपहर 3:44 पर होगा. उदया तिथि के अनुसार गणेश चतुर्थी 27 अगस्त को मनाई जाएगी.
 जिसमें शुभ मुहूर्त सुबह 11:05 से लेकर दोपहर 1:29 तक रहेगा. इस दौरान किसी भी समय गणपति बप्पा की पूजा की जाती है.
 गणेश चतुर्थी के दिन लोग अपने घरों में भगवान गणेश को विराजमान कर उनकी पूजा-अर्चना करते हैं. कोई पांच दिन, कोई सात दिन तो कोई दस दिनों तक विघ्नहर्ता की उपासना करता है. कहा जाता है कि ऐसा करने से जीवन में आने वाली सभी परेशानियां दूर होती हैं और बिगड़े काम भी पूरे हो जाते हैं.
 गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए सुबह ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करना चाहिए. इसके बाद गणपति बप्पा का गंगाजल से अभिषेक करना चाहिए और दीप प्रज्वलित करना चाहिए. धार्मिक मान्यता है कि ऐसा करने से विघ्नहर्ता प्रसन्न होते हैं और भक्तों पर अपनी कृपा बनाए रखते हैं.

 

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News