Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

मासोद रोड पर खेत में बने मकान में चल रहा है जमकर जुआं

By
On:

मासोद रोड पर खेत में बने मकान में चल रहा है जमकर जुआं
लाल स्कार्पियों से जुआं खेलने के लिए लाए जाते हंै खिलाड़ी
खबरवाणी न्यूज, मुलताई
नगर के दो वार्डो सहित मासोद रोड पर नगरीय सीमा से सटे खेत में स्थित मकान में जमकर जुए के दांव लग रहे है। खिलाडियों को जुए के अडडो पर पहुचने में परेशानी ना हो इसलिए एक नालकट द्वारा लाल स्कार्पियों लगाकर खिलाडियों को जुआ खेलने के लिए अपने अडडे पर लाया जाता है। बताया जाता है जुआ चलाने वाले नालकटों का कहना है कि उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नही करेंगा उनके उपर जिले के एक बडे सत्ताधारी पार्टी के आदमी का हाथ है। ऐसा हो भी सकता है क्योकि नगर सहित क्षेत्र में जुए सटटे जैसे अवैध कारोबार की बाढ आ चुकी है । जिसमें प्राय: ऐसे ही लोग शामिल है जो सत्ताधारी पार्टी से कनेक्शन रखते है। जुआ खेलने जाने वाले कुछ खिलाडी चौक चौराहो पर स्थित पानठेले एवं चाय की टपरी पर चर्चा करते नजर आते है कि नगर के आजाद वार्ड में बाबा के घर पर एवं गांधी वार्ड में मटन मार्केट के पास दीपक के घर पर कुछ लोग जुआ खिला रहे है जो कि कई दिनों से चल रहा है। इसी तरह मासोद रोड पर नगर सीमा से लगे एक खेत में भी जमकर जुआ चलाया जा रहा है। जहां पर पुलिस का कोई डर नही होने से बडी संख्या नगर सहित बाहर से कई खिलाडी आते है जुए में दांव जीतने पर नालकटो को नाल के रूप में सभी खिलाडियों से भारी रकम मिलती है जिससे वे कुछ पैसा जुआ खिलाने की व्यवस्था बनाने में एवं खिलाडियों को सर्विस देने में खर्च करते है। सुत्र बताते है नगरीय क्षेत्र में सुमित,लोकेश, राहुल, नवीन, बंटी एवं नगर से सटे क्षेत्र में गांधी वार्ड में निवास करने वाले एक व्यक्ति का जमकर जुआ चालू है। यहां पर बडी संख्या में लोग जुआ खेलने पहुच रहे है ऐसा नही है कि पुलिस को इस बात की जानकारी ना हो लेकिन ऐसा कौन वो जिले का बडा नेता है जिसके दवाब अथवा प्रभाव में पुलिस द्वारा इन नालकटो पर कोई कार्रवाई नही की जा रही है। जबकि दुसरी ओर देखा जाए तो हेमंत भैया एक स्वच्छ छबि के नेता है जिन्हे ऐसे अवैध कार्यो से सख्त नफरत है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते वे कतई नही चाहेगें कि पार्टी में ऐसे व्यक्ति या पदाधिकारी हो जो पार्टी की छबि को अवैध कार्य कर धुमिल करने पर तुले हो।
सटोरिए दिलीप, पवन पर नही हो रही है कार्रवाई
नगर सहित क्षेत्र में जुए के साथ साथ सटटा भी जमकर चल रहा है। जिसमें सटटा खावड दिलीप एवं पवन नाम के व्यक्ति संलिप्त है नगर में सभी चौक चौराहो पर उनके ऐजटों द्वारा सटटा पटटी काटी जा रही है। बडी संख्या में सटोरिए सटटे के दांव लगाते नजर आ रहे है। दिन हो या रात कई प्रकार की कंपनियों के सटटे पर सटोरियों द्वारा दांव लगा कर रिजल्ट का इंतजार किया जाता है। ओपन क्लोज के इस खेल में बडी संख्या में लोग शामिल है। मुख्य रूप से दिलीप एवं पवन द्वारा सटटा चलाया जा रहा है। लेकिन क्या कारण है कि पुलिस सटोरियों पर कार्रवाई करने से कतरा रही है।
इनका कहना …
मैं नए टीआई को निर्देशित कर कार्रवाई करवाता हूं ।
वीरेन्द्र जैन पुलिस अधीक्षक बैतूल।
इनका कहना …
अभी नगर की कानुन व्यवस्था की स्थिति में सुधार चल रहा है शीघ्र ही आपको कार्रवाई देखने को मिलेगी।
नरेन्द्र सिहं परिहार थाना

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News