सैमसंग के फ़ोन ने फिर मार्केट में मचाया तहलका जाने इसके सारे Smart Fetures और रेट
Galaxy S24 Ultra- 17 जनवरी को देशभर में सैमसंग (Samsung) अपने नए फोन लॉन्च के साथ तहलका मचाने के लिए तैयार है. दरअसल, Galaxy S24 सीरीज लॉन्च होने वाली है, जिसमें 3 स्मार्टफोन- Galaxy S24, Galaxy S24+ और Galaxy S24 अल्ट्रा पेश होंगे. सीरीज आउट ऑफ द बॉक्स One UI 6.1 चलाने वाले पहले फोन होंगे. वहीं, अगर ये लीक सही है तो आने वाली S24 सीरीज का नया सॉफ्टवेयर सारे सैमसंग डिवाइस से दमदार और बेहतर होगा.
17 जनवरी को भारत में Galaxy S24 सीरीज लॉन्च होगी. सीरीज में धमाकेदार कैमरा और सॉफ्टवेयर देखने को मिल सकता है. यहां जानें अब तक लीक्स में कौन-से फीचर्स सामने आ चुके हैं.
Galaxy S24 Ultra तगड़े प्रोसेसर से होगा लैस?
One UI 6.1 में कई नए AI-पावर्ड फीचर्स भी हैं. इसमें वॉयस कॉल और मैसेजिंग के दौरान रीयल-टाइम लैंग्वेज ट्रांसलेशन, जेनरेटिव AI-बेस्ड वॉलपेपर जनरेटर, लॉक स्क्रीन वॉलपेपर एनिमेशन, सैमसंग इंटरनेट में सर्कल सर्च शामिल हैं. प्रोसेसर की बात करें तो Galaxy S24, Galaxy S24+ और Galaxy S24 अल्ट्रा में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 देखने को मिल सकता है.
Galaxy S24 Ultra धांसू होंगे कैमरा फीचर्स
लीक्स में ये भी सामने आया है कि Galaxy S24 अल्ट्रा 5x जूम पर 8K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है. दरअसल, 8K वीडियो रेजोल्यूशन लगभग 33 मेगापिक्सेल है और S23 अल्ट्रा के 10x लेंस की जगह लेने वाले 5x ऑप्टिकल टेलीफोटो लेंस में 50-मेगापिक्सेल सेंसर है. Galaxy S24, Galaxy S24+ में 50 MP का मेन कैमरा, 10 MP+3X ऑप्टिकल जूम और 12 MP का अल्ट्रावाइड कैमरा. सेल्फी के लिए 12 MP का फ्रंट कैमरा पेश होने वाला है.
यह भी पढ़े : Dragon Lizard – ड्रैगन छिपकली का ये डरावना अंदाज आपको हैरत में डाल देगा