जाने किस तारीख को कौन से प्लेटफार्म पर आएगी
Gadar 2 On OTT – गदर 2 के ओटीटी रिलीज़ का सभी को बेसब्री से इंतजार था क्यूंकि थिएटर के वो घर पर भी इस फिल्म का आनंद उठाना चाहते थे। लेकिन फिल्म के निर्माता-निर्देशक अनिल शर्मा का फिल्म को जल्दी ओटीटी प्लेटफार्म पर लाने का मन नहीं था। सनी दओल-अमीषा पटेल स्टारर फिल्म ग़दर का सीक्वल भले ही 22 साल बाद बड़े परदे पर आई लेकिन पिछली फिल्म जैसा धमाल मचा कर चौंका दिया। अगर बात करें फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 522 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है और अब भी कुछ सेंटरों पर फिल्म थिएटरों में चल रही है। और इसी के साथ अब फिल्म के ओटीटी रिलीज़ का इंतजार कर रहे लोगों का इंतजार अब खत्म होने वाला है क्यूंकि रिलीज के करीब डेढ़ महीने बाद अब फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट फाइनल हो चुकी है।
- ये खबर भी पढ़िए :- Langur Ka Video – दफ्तर में घुस कर कंप्यूटर चलाने लगे लंगूर महाशय
ओटीटी रिलीज़ डेट और प्लेटफॉर्म | Gadar 2 On OTT
रिलीज़ से लगभग डेढ़ महीने के इंतजार के बाद अब गदर 2 की ओटीटी रिलीज की तारीख और प्लेटफॉर्म की पुष्टि हो चुकी है। जैसा की आप सभी जानते हैं की जी स्टूडियो गदर 2 के मुख्य प्रोड्यूसर हैं और फिल्म के स्ट्रीमिंग अधिकार जी5 के पास हैं. इसलिए फिल्म का प्रीमियर केवल जी5 पर होगा। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो गदर 2 ओटीटी रिलीज की तारीख 6 अक्टूबर तय की गई है।
गदर 2 स्टार कास्ट | Gadar 2 On OTT
गदर 2 में सनी देओल-अमीषा पटेल, तारा सिंह और सकीना की भूमिका में हैं. फिल्म में उत्कर्ष शर्मा भी उनके बेटे जीत की भूमिका में हैं. गदर 2 की कहानी तारा सिंह के पाकिस्तान जाकर वहां की सेना से अपने बेटे को छुड़ाकर लाने के विषय पर केंद्रित है. लेकिन खास बात यह है कि गदर 2 के सारे कनेक्शन 2001 की गदर से जुड़ते हैं. इसलिए दर्शकों ने खुद को इस फिल्म से आसानी से कनेक्ट किया है।
Source – Internet
- ये खबर भी पढ़िए :- सड़क पर फसी 22 साल पुरानी Maruti 800 तो पुलिस वालों ने की मदद