Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Funny Sabjiwala: सब्जीवाले का मिर्ची बेचने का अनोखा अंदाज देख हस-हसके हो जाओगे लोट पॉट, देखे वीडियो –

By
On:

Funny Sabjiwala: सब्जीवाले का मिर्ची बेचने का अनोखा अंदाज देख हस-हसके हो जाओगे लोट पॉट, देखे वीडियो – कुछ अनोखे और मजेदार वीडियो हमेशा ही सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, लेकिन हाल ही में एक खास वीडियो बहुत चर्चा में है। इस वीडियो में एक व्यक्ति बाजार में मिर्च बेच रहा है, और उसका तरीका काफी हटकर है। उसके अंदाज और हंसीदार शैली को देखकर लोगों का मनोरंजन हो रहा है। बाजार में गुजरते लोग उसके अनोखे तरीके को देखकर हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। कुछ लोगों ने उसका वीडियो भी बनाया है और सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसे बताया जा रहा है कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले का है, और लोगों ने इसे बहुत पसंद किया है।

ये भी पढ़े – Viral Video: मोबाइल की दुकान कर बैंककर्मी पंहुचा तो महिला दुखानदार ने ऐसे लिया अपना बदला, देखे वीडियो –

Funny Sabjiwala: सब्जीवाले का मिर्ची बेचने का अनोखा अंदाज देख हस-हसके हो जाओगे लोट पॉट, देखे वीडियो –

ये भी पढ़े – मंदिर से चप्पल चोरी न हो! इसके लिए शख्स ने लगाया कमाल का जुगाड़, देखे वीडियो

एक वीडियो में देखा जा रहा है कि एक आदमी मजेदार अंदाज़ में मिर्च बेच रहा है। वह कह रहा है, “मिर्चा खाओ, पेट भरकर खाओ। आज नहीं खाओगे तो कब मिर्चा खाओगे?” यह आदमी अपनी जगही बोली में बात कर रहा है। उसके ठेले के आसपास से लोग गुज़र रहे हैं और उसके कार्यों को देखकर हंस रहे हैं। वीडियो में एक बैनर से पता चलता है कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश के गोंडा ज़िले से है। लोग इसे खूब शेयर भी कर रहे हैं।

देखिये सब्जीवाले का फनी वीडियो –

इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया गया. इसे अभी तक 4 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. यूजर्स इस पर खूब कमेंट्स कर रहे. बता दें कि अभी तक वीडियो को एक लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. एक यूजर कमेंट में लिखते है, “अरे भाई आपका मिर्च है कि गुलाब जामुन.” दूसरे यूजर ने लिखा, “ये तो ऐसे आवाज लगा रहा है जैसे कि गुलाब जामुन हों.”

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News