शावर से गिरता नजर आया पानी
Funny Jugaad Video – सर्दियों में अक्सर लोग नहाने से कतराते हैं, जबकि गर्मियों में हर अवसर पर स्नान करने की कोशिश करते हैं। वर्तमान में देशभर में प्रचंड गर्मी पड़ रही है, जिससे घर या ऑफिस से बाहर निकलते ही लोग बेहाल हो जाते हैं। इस स्थिति में सोशल मीडिया पर नए-नए उपायों के वीडियो देखने को मिल रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई चौंक गया। इस वीडियो में एक व्यक्ति ने अपनी स्कूटी में शावर फिट करा लिया और नहाते हुए बाजार में निकल गया। इस दृश्य को देखकर राह चलते लोग भी दंग रह गए और अपनी आँखों पर विश्वास नहीं कर पाए।
गर्मी से परेशान हुआ शख्स | Funny Jugaad Video
- ये खबर भी पढ़िए :- Funny Video: वर्ल्ड कप के बीच सोशल मीडिया पर वायरल हुआ क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव का फनी वीडियो
इस वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक व्यक्ति गर्मी से बहुत परेशान हो चुका था। उसने अपनी स्कूटी में एक चलता-फिरता शावर स्थापित कर लिया। अब जहां भी जाता, नहाते हुए ही जाता था। यह देखकर लोग दंग रह गए। एक बार उसने अपनी स्कूटी को बीच बाजार में रोका, तो लोगों की आँखों पर विश्वास नहीं हो रहा था। बाजार में हर किसी की नजर उसी पर थी, लेकिन उसे कोई फर्क नहीं पड़ा और वह आराम से नहाता रहा। जुगाड़ से जुड़े कई वीडियो आपने देखे होंगे, लेकिन इस तरह का दृश्य शायद ही कभी देखा हो।
जोधपुर के जालोरी गेट का वीडियो | Funny Jugaad Video
माना जा रहा है कि यह वीडियो जोधपुर के जालोरी गेट का है। वीडियो में दिखाया गया है कि व्यक्ति ने अपनी स्कूटी पर पैर रखने की जगह पर पानी का कंटेनर रखा और पाइप की मदद से शावर फिट कर लिया। यह वीडियो videonation.teb नामक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है और अब तक सैकड़ों लोग इसे देख चुके हैं।
1 thought on “Funny Jugaad Video : चिलचिलाती गर्मी से परेशान शख्स ने स्कूटी में सेट कर दिया तगड़ा Jugaad ”
Comments are closed.