शख्स ने जुगाड़ से बना डाली खटिया गाड़ी देखने वालों के उड़े होश
Funny Desi Jugaad – आज कल कई तरह के अलग अलग लोग अलग अलग जुगाड़ करते रहते हैं, जिन्हे देख कर आप भी अपनी हंसी कण्ट्रोल नहीं पाएंगे लेकिन कहते हैना आवश्यकता ही अविष्कार की जननी होती है ऐसे में कई जुगाड़ू लोग अपने इंजीनियर दिमाग लगा कर कुछ ऐसा कमाल कर देते हैं की उन्हें देख कर के सलाम करने का मन हो जाए।
अब ऐसे ही एक कारनामे का वीडियो इन दिनों जम कर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे एक शख्स ने जुगाड़ से खटिया गाड़ी तैयार की है और इतना ही नहीं गाड़ी तैयार करके वो उसे पेट्रोल पंप ले कर के पहुँच जाता है।
खटिया को किया थ्री व्हीलर गाड़ी में कन्वर्ट | Funny Desi Jugaad
यह वीडियो ट्विटर हैंडल @Mumbaikhabar9 से नौ जून को पोस्ट किया गया और कैप्शन में लिखा – इनोवेटिव जुगाड़। घर की बनी हुआ खटिया को थ्री व्हीलर व्हीकल में तब्दील कर दिया। लगभग इस 3 मिनट के क्लिप में हम देख सकते हैं कि दो नौजवान ‘खटिया’ वाहन पर बैठकर पेट्रोल भरवाने पंप पर पहुंचते हैं।
जैसे ही पंप पर खड़े लोगों की नजर वाहन पर पड़ती हैं तो सब कैमरा निकालकर वीडियो बनाने लगते हैं। यहां तक एक शख्स इस तो ‘खटिया’ पर बैठकर उसे चलाकर भी दिखाता है।
इन चीजों का हुआ इस्तेमाल | Funny Desi Jugaad
इस वाहन को बनाने के लिए खटिया, साइकिल के पहिए और कार के स्टीयरिंग का इस्तेमाल किया गया है। जी हां, चारपाई के चारों पायों के पास पहिए लगाए गए हैं। एक तरफ हैंडल और रेस आदि को सेट किया गया है। जबकि दूसरी तरफ एक मोटर लगी है। इस करामाती चीज को बनाने वाला बंदा बताता है कि यह वाहन 50 से 60 का एवरेज दे देता है, जिस पर आराम से चार-पांच लोग भी सवार हो जाते हैं। अब खाट है… आराम से चाहे लेट ही क्यों ना जाओ।