Fuell Fluid 2 Electric Bike Launched: FUELL कंपनी ने अपने लेटेस्ट इलेक्ट्रिक बाइक Fluid 2 और Fluid 3 को लांच कर दिया है इन इलेक्ट्रिक बाइक की खास बात यह है कि इन Fuell Fluid 2 Electric Bike में आपको 326 किलो मीटर तक रेंज मिलेगी एक बार चार्ज करने पर यह इलेक्ट्रिक बाइक 362 किलोमीटर तक चल सकेंगे और यह अभी तक की इलेक्ट्रिक बाइक साइकिल की सबसे ज्यादा रेंज है इसमें आपको 7-speed ऑटोमेटिक गियर बॉक्स कंपनी की तरफ से ऑफर किया जाएगा।
Fuell Fluid 2 Electric Bike की कीमत
FUELL कंपनी के इन इलेक्ट्रिक बाइक की डिलीवरी जुलाई के महीने से शुरू हो जाएगी इस कंपनी के Fluid 2 और 2S इलेक्ट्रिक बाइक कीमत 3999 डॉलर है जो कि ₹3,27,400 बनते हैं कन्वर्ट करने के बाद भारतीय करेंसी में और जो Fluid 3 और Fluid 3S इलेक्ट्रिक बाइक है उनकी कीमत 3699 डॉलर (3,02,000) है।

Fuell Fluid 2 Electric Bike के मुख्य फीचर
आपको कंपनी की तरफ से इन इलेक्ट्रिक बाइक में बहुत सारे कलर ऑप्शन ऑफर किए जाते हैं इस कंपनी के Fuell Fluid 2 Electric Bike और Fluid 3 इलेक्ट्रिक बाइक में आपको लगभग सारे फीचर्स एक जैसे देखने के लिए मिलेंगे जो इनका Fluid 3 इलेक्ट्रिक बाइक है उसमें आपको 177 किलोमीटर की रेंज मिलेगी और Fluid 3S इलेक्ट्रिक बाइक में 326 किलोमीटर की रेंज मिलेगी।