Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

रतन टाटा से लेकर मुकेश अंबानी तक, 8 दिग्गजों को 2 लाख करोड़ का झटका – जानें वजह

By
On:

व्यापार : देश की टॉप 10 कंपनियों में से 8 कंपनियों की वैल्यूएशन में कंबाइंडली 2 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा खाक हो गए. खास बात तो ये है कि सबसे ज्यादा टीसीएस, एयरटेल और रिलायंस इंडस्ट्रीज को नुकसान हुआ है. इन कंपनियों को कंबाइंडली करीब 1.50 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है, जबकि बाकी कंपनियों को 50 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है.

पिछला हफ्ता शेयर बाजार के लिहाज से काफी खराब रहा. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली. लेकिन देश की बड़ी कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट देखी गई. जिसकी वजह से देश की टॉप 10 कंपनियों में से 8 कंपनियों की वैल्यूएशन में कंबाइंडली 2 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा खाक हो गए. खास बात तो ये है कि सबसे ज्यादा टीसीएस, एयरटेल और रिलायंस इंडस्ट्रीज को नुकसान हुआ है.

इन कंपनियों को कंबाइंडली करीब 1.50 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है, जबकि बाकी कंपनियों को 50 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. वहीं दूसरी ओर देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी एचयूएल और एनबीएफसी कंपनी बजाज फाइनेंश के शेयरों में इजाफा देखने को मिला और वैल्यूएशन में इजाफा हुआ. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर देश की टॉप 10 कंपनियों में से किन 8 कंपनियों की वैल्यूएशन को नुकसान हुआ है?

इन 8 कंपनियों के मार्केट कैप में आई गिरावट

  • सेंसेक्स की टॉप 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से आठ के मार्केट कैप में पिछले सप्ताह सामूहिक रूप से 2.07 लाख करोड़ रुपए (2,07,501.58 करोड़ रुपए) की गिरावट आई.
  • सबसे ज्यादा नुकसान देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को हुआ. जिसके मार्केट कैप में 56,279.35 करोड़ रुपए की गिरावट देखी गई और मार्केट कैप 11,81,450.30 करोड़ रुपए पर आ गया. कंपनी के जून तिमाही के नतीजे निवेशकों को उत्साहित करने में विफल रह हैं. शुक्रवार को टीसीएस के शेयर में लगभग 3.50 फीसदी की गिरावट आई.
  • देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में शुमार भारती एयरटेल के वैल्यूएशन में 54,483.62 करोड़ रुपए गिरावट आई और कुल मार्केट कैप घटकर 10,95,887.62 करोड़ रुपए पर आ गया.
  • देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 44,048.2 करोड़ रुपए घटकर 20,22,901.67 करोड़ रुपए पर आ गई. अगले हफ्ते शुक्रवार को कंपनी के तिमाही नतीजे आने हैं.
  • देश की बड़ी आईटी कंपनियों में शुमार इंफोसिस के वैल्यूएशन में 18,818.86 करोड़ रुपए की गिरावट आई और यह 6,62,564.94 करोड़ रुपए रहा.
  • देश के दूसरे सबसे बड़ी प्राइवेट लेंडर आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 14,556.84 करोड़ रुपए घटकर 10,14,913.73 करोड़ रुपए पर आ गया.
  • देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का मूल्यांकन 11,954.25 करोड़ रुपए घटकर 5,83,322.91 करोड़ रुपए पर आ गया.
  • देश का सबसे बड़ा प्राइवेट लेंडर एचडीएफसी बैंक के बाजार पूंजीकरण में 4,370.71 करोड़ रुपए की गिरावट आई और यह 15,20,969.01 करोड़ रुपए रही.
  • देश का सबसे बड़ा सरकारी लेंडर भारतीय स्टेट बैंक की बाजार हैसियत 2,989.75 करोड़ रुपए घटकर 7,21,555.53 करोड़ रुपए रह गई.

इन कंपनियों के मार्केट कैप में इजाफा

इस रुख के उलट देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का मूल्यांकन 42,363.13 करोड़ रुपए बढ़कर 5,92,120.49 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) के शेयर में शुक्रवार को लगभग पांच प्रतिशत का उछाल आया. हिंदुस्तान यूनिलीवर प्रिया नायर को कंपनी की पहली महिला मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक नियुक्त करने की घोषणा की है. बजाज फाइनेंस की मूल्यांकन 5,033.57 करोड़ रुपए बढ़कर 5,80,010.68 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इन्फोसिस, एलआईसी, बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर का स्थान रहा.

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News