Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

दोस्तों ने ‘गुलाबी साड़ी’ गाने पर धमाकेदार डांस कर शादी में मचाया धमाल, चुन्नी ओढ़कर बना दिया माहौल

By
On:

दोस्तों ने ‘गुलाबी साड़ी’ गाने पर धमाकेदार डांस कर शादी में मचाया धमाल, चुन्नी ओढ़कर बना दिया माहौल, शादियों में दोस्तों की धूम रहती ही है. कुछ अनोखी गिफ्ट देना, तो कुछ हटकर डांस करना. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें लड़के शुरुआती डांस स्टेप्स में अपना चेहरा छुपा लेते हैं. फिर दुपट्टे को हटाकर अपने डांस के जलवे दिखाना शुरू कर देते हैं.

ये भी पढ़े- 1 जुलाई से बदल जाएगा सिम कार्ड का नियम, ये जरूरी काम नहीं कर पाएंगे, Airtel, Jio, Vi यूजर्स

शादी में दूल्हे-दुल्हन की एंट्री के तो आपने कई वीडियो देखे होंगे, लेकिन आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं, दूल्हे के दोस्तों की एंट्री, जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. सोशल मीडिया पर एक क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें दूल्हे के दोस्त शादी में धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस के साथ एंट्री कर रहे हैं. दूल्हे के दोस्तों की इस सरप्राइज परफॉर्मेंस को देखकर शादी में मौजूद लोग भी हैरान रह जाते हैं.

पिंक साड़ी परफॉर्मेंस हुआ वायरल

‘colorsplash_eventhouse_’ नाम के एक इंस्टाग्राम हैंडल से ये वीडियो शेयर किया गया है. इसकी कैप्शन में लिखा है, “दूल्हे के दोस्तों ने स्टेज पर आग लगा दी.” वीडियो में एक शादी का venue दिख रहा है, जहां चारों तरफ लोग मौजूद हैं. उनके बीच में लड़कों का एक ग्रुप है, जिन्होंने अपना चेहरा गुलाबी दुपट्टों से छुपा रखा है. शुरुआती डांस स्टेप्स में लड़के अपना चेहरा छुपाकर रखते हैं. फिर वो दुपट्टा अपने चेहरे से हटाते हैं और अपने डांस के जलवे दिखाना शुरू कर देते हैं.

ये भी पढ़े- विवाह का पहला निमंत्रण पत्र भगवान को ही क्यों दिया जाता है? आइये जानते है…

लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स

वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से इसे 46 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इसके व्यूज तेजी से बढ़ रहे हैं. नेटिजन्स को शादी में दूल्हे के दोस्तों की एंट्री काफी पसंद आ रही है और लोग वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘इस वीडियो ने मेरा मूड अच्छा कर दिया.’ एक अन्य ने कहा, ‘मेहमान पूछ रहे हैं कि क्या ये डांस हम भी एन्जॉय करें?’ वहीं एक अन्य यूजर ने इसे कूल डांस परफॉर्मेंस बताया.

बता दें कि ‘गुलाबी साड़ी’ संजू राठोड का मराठी गाना है. ये गाना इसी साल की शुरुआत में रिलीज हुआ था और लोगों ने ‘इंस्टाग्राम’ पर इस गाने पर ‘रील्स’ बनाना शुरू किया था, जिसके बाद ये गाना काफी ट्रेंड हुआ था.

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “दोस्तों ने ‘गुलाबी साड़ी’ गाने पर धमाकेदार डांस कर शादी में मचाया धमाल, चुन्नी ओढ़कर बना दिया माहौल”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News