Fridge Me Nikla Khatarnak King Cobra | फ्रिज में ऐसे छिप कर बैठा खतरनाक किंग कोबरा| रेस्क्यू करने में छूट गए पसीने   

By
On:
Follow Us

Fridge Me Nikla Khatarnak King Cobraसांपो की दुनिया का बादशाह माना  जाने वाला सांप और कोई नहीं किंग कोबरा ही है ऐसे में अगर इससे सामना हो जाए तो किसी के भी पसीने छूटना निश्चित है। इस सांप के बारे में कहा जाता है की अगर ये सांप किसी को डस ले और उसे समय पर इलाज न मिले तो उसकी मृत्यु निश्चित है। आए दिन सोशल मीडिया पर कोबरा से जुड़े वीडियो वायरल होते रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा सकता है की एक खतरनाक और विशालकाय कोबरा फ्रिज में ऐसी जगह छिप कर बैठ जाता है जिसके बार घर वाले रेस्क्यू करने वाले को इसकी जानकारी देते है। वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है की रेस्क्यू करने आए शख्स के भी पसीने छूट जाते है। 

वन विभाग ने करवाया कोबरा का रेस्क्यू(Fridge Me Nikla Khatarnak King Cobra

कर्नाटक के एक गांव में एक परिवार अपने रेफ्रिजरेटर में जो मिला उससे हैरान रह गया. परिवार के एक सदस्य को फ्रिज के नीचे एक विशाल कोबरा दिखाई दिया. घटना कर्नाटक के तुमकुरु की है. परिवार द्वारा मदद मांगे जाने पर उनके घर वन विभाग के अधिकारी पहुंचे. वह अपने साथ कोबरा जैसे खतरनाक सांप को पकड़ने के लिए सपेरा साथ लेकर आए थे. घर के एक वीडियो में सांप-पकड़ने वाले को रेफ्रिजरेटर के पिछले हिस्से में खतरनाक कोबरा की पूंछ दिखाई दी और फिर उसने भांपने के लिए अपने मोबाइल कैमरे में वीडियो रिकॉर्ड किया.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो(Fridge Me Nikla Khatarnak King Cobra

सांप ने फ्रिज के सर्कुलर कंप्रेसर के नीचे अपना रास्ता बना लिया था. फिर वह आदमी धीरे से सांप को बाहर निकालता है और एक जार में डाल देता है. सांप सर्दियों में रात में गर्म क्षेत्रों की खोज करने के लिए जाने जाते हैं. वन अधिकारियों ने कहा कि कोबरा रेफ्रिजरेटर के कंप्रेसर के चारों ओर कुंडलित हो सकता है क्योंकि यह गर्म हो जाता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो गया. इस वीडियो पर लोगों ने अपने अनुभव भी साझा किए. हालांकि, आपको भी अपने घरों के कोनों में सफाई रखनी चाहिए, क्योंकि सांप जैसे जीव कभी किसी कोने में जाकर छिप सकते हैं.

Source – Internet 

Leave a Comment