Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Fridge Me Cobra – फ्रिज में छिपकर बैठे King Cobra का रेस्क्यू

By
On:

घर के बाहर आते ही Cobra ने किया कुछ ऐसा जिसे देख कर सब हुए हैरान

Fridge Me Cobraघर के अंदर से कई बार सांप निकलते हैं उनमें से कुछ सांप काफी खतरनाक होते हैं जैसे की कोबरा सांप जिसे भारत का सबसे जहरीला सांप माना जाता है। जब कभी अगर ये सांप किसी को भी डस ले और उसे अगर समय पर इलाज न मिले तो उसकी मृत्यु निश्चित है। इसीलिए जब कभी इस तरह से सांप घर में निकले तो किसी रेस्क्यू करने वाले स्नेक कैचर को जानकारी देनी चाहिए। इसी तरह से एक कोबरा के रेस्क्यू से जुड़ा वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमे नागराज का रेस्क्यू किया जा रहा है।

फ्रिज में छिपे कोबरा का रेस्क्यू | Fridge Me Cobra

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे एक विशालकाय काला नाग फ्रिज के पीछे छिप कर बैठा है। जैसे ही घर के किसी सदस्य की नजर उस पर पड़ती है तो उसने स्नेक कैचर को जानकारी दी। जैसे ही स्नेक कैचर आया तो उसने देखा कि सांप फ्रिज के पीछे वाले हिस्से में बैठा हुआ था और बाहर निकलने का नाम नहीं ले रहा. फिर वह अपने साथ लाए एक हथियार का यूज किया, जिससे वह किंग कोबरा (King Cobra) बाहर आ गया।

Cobra ने निगला चूहा | Fridge Me Cobra

फ्रिज से रेस्क्यू करने के बाद जैसे ही स्नेक कैचर कोबरा सांप को बाहर निकाल कर के लाया तो उसे अपनी स्टिक में फसा लिया। जिस जानवर को किंग कोबरा ने निगला था वह घरों में पाया जाने वाला चूहा था. चूहे को उगलता हुआ देख सभी दंग रह गए। यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर यश पंचाल नाम के यूजर ने शेयर किया और कई सारे लोगों ने अपने रिएक्शन दिए।

Source-Internet
For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Fridge Me Cobra – फ्रिज में छिपकर बैठे King Cobra का रेस्क्यू”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News