Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Free Ration Yojna – इतने लोगों को अगले एक साल तक मिलेगा फ्री राशन, केंद्र सरकार ने लिया फैसला 

By
On:

Free Ration Yojnaइस समय देश में गरीबों के लिए केंद्र सरकार द्वारा एक बड़ा फैसला लिए गया जिसके अंतर्गत उन्हें अगले एक साल तक फ्री राशन दिया जाएगा आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा फैसला। दरअसल केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को एक बड़े फैसले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून (एनएफएसए) के तहत एक साल की अवधि के लिए दिसंबर 2023 तक मुफ्त राशन बांटने का फैसला किया.

पियूष गोयल ने दी जानकारी(Free Ration Yojna) 

वाणिज्य और खाद्य मंत्री पीयूष गोयल ने मीडियाकर्मियों के चर्चा करते हुए बताया कि इस कदम से 2 लाख करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा जो पूरी तरह से सरकार द्वारा वहन किया जाएगा. इस कदम से 81.35 करोड़ से अधिक एनएफएसए लाभार्थी लाभान्वित होंगे. इससे पहले, एनएफएसए के तहत लाभार्थियों को रियायती दरों पर चावल और गेहूं प्रदान किया जाता था. 

गोयल ने बताया कि खाद्यान्न, जो अप्रैल 2020 से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) के तहत प्रदान किया जा रहा था, उसे भी एनएफएसए कोटा के तहत शामिल किया जाएगा.

इस योजना के तहत मिलेगा इतना गेहूं-चावल(Free Ration Yojna)

इस प्रकार पीएमजीकेएवाई को दिसंबर 2022 से आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. शुक्रवार के फैसले से पहले एनएफएसए के तहत प्रति व्यक्ति प्रति माह 5 किलो खाद्यान्न 2-3 रुपये प्रति किलो की दर से मुहैया कराया जा रहा था. अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) के तहत परिवारों को प्रति माह 35 किलो खाद्यान्न मिलता है.

एनएफएसए के तहत गरीबों को तीन रुपये प्रति किलो चावल और एनएफएसए के तहत दो रुपये प्रति किलो गेहूं दिया जाता है. अब यह सब लाभुकों को नि:शुल्क दिया जाएगा.

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Free Ration Yojna – इतने लोगों को अगले एक साल तक मिलेगा फ्री राशन, केंद्र सरकार ने लिया फैसला ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News