Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Free Electricity – इस ट्रिक को अपनाकर Free में इस्तेमाल करें बिजली 

By
On:

बिजली बिल की टेंशन से मिलेगा छुटकारा 

Free Electricity – महंगाई के इस दौर में जहाँ चहुँ ओर से आम आदमी की कमर टूट रही है। ऐसे में हर चीज के बढ़ते दाम परेशान कर ते हैं। अगर हम बात करें घरों में उपयोग होने वाली बिजली  सप्लाई की तो इसके प्रति यूनिट दर में बढोत्तरी होने से आम आदमी की जेब पर अच्छा खासा झटका लगता है। और लगातार बढ़ते बिजली बिल से सब परेशान है। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं जिसके इस्तेमाल से आप फ्री में बिजली का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

इंस्टॉल करवाएं सोलर पैनल 

बढ़ते हुए बिजली बिल से राहत पाने के लिए सोलर पैनल एक अच्छे विकल्प के रूप में देखा जाता है। दरअसल सोलर पैनल में इन्वेस्ट करने के बाद आपको तकरीबन 20 से 30 सालों तक पावर सप्लाई को लेकर टेंशन लेने की जरूरत नहीं पड़ती है। 

तय करें सोलर पैनल की क्षमता | Free Electricity 

सोलर पैनल की क्षमता आपके इस्तेमाल की जरूरतों के हिसाब से चयन की जाती है. आपके इस्तेमाल के आधार पर, आपको पैनल की क्षमता को तय करना होगा कि वह आपके घर की बिजली आवश्यकताओं को कवर कर सकती है या नहीं।

सही स्थान का करें चयन 

सोलर पैनल प्लेसमेंट डिसाइड करना भी बेहद ही जरूरी है. अगर आपके घर की छत या अन्य क्षेत्र में समय-समय पर सूरज का अच्छा प्रकाश मिलता है, तो पैनलों का प्रदर्शन बेहतर होगा। 

घर में बिजली करें इस्तेमाल | Free Electricity 

सोलर पैनल से जनरेट की गई बिजली को आप अपने घर की जरूरतों को पूरा करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपके सोलर पैनलों से जनरेट होने वाले बिजली आपके इस्तेमाल से ज्यादा होगी तो आप इससे बिजली के काफी पैसे बचा सकते हैं। 

इन्वर्टर और बैटरी का करें इस्तेमाल 

आपके सोलर पैनलों द्वारा जेनरेट होने वाली बिजली आमतौर पर डायरेक्ट करेंट (डीसी) होती है, जिसे घरेलू उपयोग के लिए अल्टरनेटिंग करेंट (एसी) में बदलने के लिए इनवर्टर का उपयोग किया जाता है. बैटरी स्टोरेज का इस्तेमाल शाम या रात के समय किया जा सकता है। 

इतना आएगा खर्च 

सोलर पैनल से किसी एक फ्लोर वाले घर को बिजली देने में कितना खर्च आएगा ये उस फ्लोर के आकार, जगह के लिए सूरज की उपलब्धता, पैनलों की क्षमता के साथ कई अन्य कारणों पर निर्भर करता है. हालांकि आप मोटा-मोटा खर्च जानना चाहते हैं तो इसमें आपको 4 से 6 लाख का खर्च आ सकता है, ये खर्च सोलर पैनलों का है. हालांकि इसमें आपको बैटरी के लिए अलग से पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं। 

Source – Internet  
For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Free Electricity – इस ट्रिक को अपनाकर Free में इस्तेमाल करें बिजली ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News