सख्ती से पूछताछ पर बताई असली पहचान, अपहरण कर लाया था लड़की को
Fraud: इंदौर(ई-न्यूज)। नाबालिग लड़की का अपहरण कर इंदौर लाने के बाद अपनी पहचान छिपाकर अमीर खान अमन बनकर नाबालिग के साथ गरबा खेल रहा था। संदेह होने पर उसे पकडक़र पुलिस के हवाले किया गया है। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ तो उसने अपना नाम अमन खान बताया साथ ही पूरी पोल भी खुल गई है। आरोपी के मोबाइल से कई लड़कियों के अश्लील फोटो भी बरामद हुआ है। उसने हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को अपना नाम अमन बताया था।
कार्यकर्ताओं ने पकडक़र किया पुलिस के सुपुर्द
इंदौर के हीरानगर में बुधवार रात गरबा पंडाल में फिर एक वर्ग विशेष के युवक को पकड़ा गया। वह नाबालिग लड़की के साथ गरबा कर रहा था। हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने उसे पकडक़र पुलिस के हवाले किया। इसे लेकर बालाघाट पुलिस से भी संपर्क किया गया है। जानकारी के अनुसार अमन उर्फ आमिर खान लडक़ी को अपहरण कर इंदौर लाया था। हीरानगर पुलिस ने बताया कि 9 अक्टूबर को एमआर 10 पर वैभव श्री गार्डन में आरकेई नवरात्रि डांडिया नाइट गरबा का आयोजन किया गया था। आमिर यहां लड़कियों के साथ गरबा करने पहुंचा था। इनमें एक नाबालिग लड़की थी। हिंदू जागरण मंच से जुड़ी महिला कार्यकर्ता ने इसकी जानकारी संगठन के लोगों को दी, जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया।
मोबाइल में मिले कई लड़कियों के साथ अश्लील फोटो
हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक राजकुमार टेटवाल कार्यकर्ता अन्य कार्यकर्ताओं के साथ गरबा पंडाल पहुंचे। जब युवक से उसका नाम पूछा तो उसने अमन बताया। सख्ती से पूछताछ करने पर अपना असली नाम आमिर खान बताया। जब उसका मोबाइल चेक किया तो कई लडकियों के साथ अश्लील फोटो मिले। लड़कियों के साथ चैटिंग भी मिली है। आमिर का मोबाइल पुलिस को सौंप दिया गया है। आमिर के वॉट्सऐप से यह भी पता चला है कि बालाघाट के बैहर इलाके से नाबालिग लडक़ी को सिंतबर 2024 में अपहरण कर इंदौर लाया था। यहां नेहरू नगर में किराए से रह रहा था। हीरानगर पुलिस ने बालाघाट पुलिस से संपर्क किया है। आमिर पर अभी प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई की गई है। साभार…
source internet