Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

संघ जिला प्रचारक से 4 युवकों ने की मारपीट संकरी गली में आवागमन के समय निकलने को लेकर हुआ विवाद, छावनी बना मुलताई

By
On:

संघ जिला प्रचारक से 4 युवकों ने की मारपीट
संकरी गली में आवागमन के समय निकलने को लेकर हुआ विवाद, छावनी बना मुलताई
खबरवाणी न्यूज, मुलताई
ताप्ती नगरी मुलताई में गुरुवार शाम 5.45 बजे संघ जिला प्रचारक शिशुपाल यादव मुलताई की संकरी और प्रसिद्ध गली जैन कोल्ड्रिंक के पास से गुजर रहे थे तभी समुदाय विशेष के कुछ युवक गलत तरीके से वाहन चला रहे थे जिस पर उन्होंने कहा वाहन ठीक से चलाओ तो सभी युवक उतरकर उनके साथ झूमाझटकी करने लगे जिससे पूरे नगर का वातावरण तनाव पूर्ण हो गया है और बड़ी मात्रा में नागरिक एकत्रित हो गए हैं। पुलिस बल पूरी तरह से मुस्तैद है। एसपी बैतूल वीरेंद्र जैन भी मुलताई के लिए रवाना हो चुके हैं। आईजी नर्मदापुरम मिथिलेश गुप्ता भी स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए हैं।
जानकारी के अनुसार जिन चार युवकों ने संघ जिला प्रचारक शिशुपाल यादव पर हमला किया उनका पुराना पुलिस रिकार्ड भी है और उनपर कई मामले भी दर्ज हैं। जिसमें शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा, सट्टा, जुआं, मारपीट सहित अन्य मामले दर्ज हैं। घटना की जानकारी मिलते ही नगर में संघ सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए और स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद है। परंतु स्थिति बहुत तनाव पूर्ण बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार जिन चार युवकों ने हमला किया है उन्होंने समुदाय विशेष के लोगों को बड़ी संख्या में एकत्रित करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेना शुरू कर दिया है। समाचार लिखे जाने तक नगर की सभी सडक़ों पर बड़ी संख्या में नागरिक एकत्रित हैं। नगर में स्थिति अत्यंत तनावपूर्ण है।
जानकारी के अनुसार, आरएसएस के जिला प्रचारक शिशुपाल यादव किसी काम से निकले थे। इसी दौरान गाड़ी से कट लगने को लेकर स्थानीय मुस्लिम युवकों के साथ उनकी कहासुनी हुई। थोड़ी ही देर में मारपीट होने लगी। बताया जा रहा है कि इस हमले में यादव को हलकी चोटें भी आई हैं। तनाव को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल ने दोनों पक्षों को अलग किया। घटना की जानकारी मिलते ही मुलताई एसडीओपी, मुलताई टीआई पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। भीड़ को काबू करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है। कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है।
संघ जिला प्रचारक के साथ हुआ घटनाक्रम

> आरएसएस जिला प्रचारक से मारपीट
> दो समुदाय आपस में भिड़े
> प्रदर्शनकारियों का थाने के सामने हंगामा
> आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
> गुस्साई भीड़ ने टायर जलाए
> कलेक्टर-एसपी मुलताई पहुंचे
> घटना के चारों आरोपी गिरफ्तार
> छिंदवाड़ा से बुलाया अतिरिक्त बल
> घायल प्रचारक का हुआ प्राथमिक इलाज
> मुलताई विधायक भी मौके पर पहुंचे
> प्रचारक ने लोगों से शांति की अपील की
> लाठी, आसू गैस, वज्र वाहन और बंदूकों से लैस पुलिस बल तैनात।
> पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगे

For Feedback - feedback@example.com

4 thoughts on “संघ जिला प्रचारक से 4 युवकों ने की मारपीट संकरी गली में आवागमन के समय निकलने को लेकर हुआ विवाद, छावनी बना मुलताई”

  1. बहुत ही तनावपूर्ण स्थिति है जब पुलिस बल पूरी तरह से मुस्तैद होती है! आरएसएस और संघ के लोग इतने बड़ी संख्या में एकत्रित होते हैं कि शायद मुस्लिम युवकों की संख्या से कम नहीं है। सोशल मीडिया का सहारा लेना या तो चलता है या फिर अवैध कब्जा करना ही तो चलता है! चारों आरोपियों की गिरफ्तारी तो पराक्रम है, परंतु लाठी, आसू और वज्र वाहन से लैस पुलिस तैनात करना है! शायद अब ही राधिका ट्रेडर्स जैसी संभावनाएं भी खड़ी करनी चाहिए!quay random

  2. 78WIN เป็นแพลตฟอร์มคาสิโนและกีฬาชั้นนำที่มอบประสบการณ์การเดิมพันครบวงจร ไม่ว่าจะเป็นสล็อต หวยสด บาคาร่า กีฬา eSports และเกมยิงปลา ด้วยระบบความปลอดภัย SSL ขั้นสูง บริการลูกค้าตลอด 24 ชั่วโมง และโบนัสสุดคุ้ม 78WIN จึงเป็นสวรรค์ของนักเดิมพันที่ต้องการความมั่นใจ โปร่งใส และได้เงินจริงทุกวัน!

  3. QQ88 is Asia’s leading reputable online betting platform, featuring 128-bit SSL security, 24/7 customer service, and multi-platform support. Players can experience hundreds of the hottest betting games such as online casino, e-sports, and slot games with competitive reward rates and unlimited cashback. With a friendly interface, quick registration, and attractive incentives for new members, QQ88 is the top choice of millions of players worldwide.

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News