खबरवाणी
चार एकड़ मक्का के ढेर मे लगी आग, 2 लाख का नुकसान
मुलताई। थाना क्षेत्र के ग्राम वायगाव में गुरुवार की दोपहर एक किसान के खेत में रखे चार एकड़ के मक्का के भुट्टो के ढेर को आग लग जाने से मक्का जलकर राख हो गई।जिससे वायगाव निवासी जिसने जितेंद्र घोड़की को करीब 2 लाख रुपए का नुकसान होना बताया जाता है।
वायगाव निवासी शुभम घोड़की एवं जितेंद्र घोड़की ने बताया गुरुवार की दोपहर खेत के खलियान में 4 एकड़ के भूट्टे का ढेर लगा हुआ था साथ ही दावन की हुई मक्का भी उसी खलियान में सूख रही थी,दोपहर करीब 1 बजे मक्का के भूसे में अज्ञात कारणो से आग लग गई। पड़ोसी खेत के कमलेश दरवाई ने फोन कर चारे में आग लगने की जानकारी देने पर वह ग्रामीणों के साथ आसपास के किसानों को लेकर पहुंचा तो देखा की ट्राली के दोनों टायर मक्का का भूसा एवं चार एकड़ के भूट्टे का ढेर जल रहा था देखते ही देखते आग फैल गई और मक्का के भुट्टे जलकर खाक हो गए। जन सहयोग से कुए एवं खेत में बने टाको का पानी लाकर आग बुझाकर सूख रही मक्का को बचा लिया अन्यथा किसान को लाखों रुपए कि क्षति होती।





