Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

गंज के पूर्व थाना प्रभारी अरविंद कुमरे निलंबित महिला की शिकायत पर नहीं की थी एफआईआर, पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा ने की सख्त कार्रवाई

By
On:

गंज के पूर्व थाना प्रभारी अरविंद कुमरे निलंबित
महिला की शिकायत पर नहीं की थी एफआईआर, पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा ने की सख्त कार्रवाई
सांध्य दैनिक खबरवाणी, बैतूल
पुलिस मुख्यालय भोपाल ने महिलाओं से जुड़े गंभीर मामले में कार्रवाई में देरी पर सख्त रुख अपनाया है। पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा ने बैतूल के बोरदेही थाना प्रभारी अरविंद कुमरे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कुमरे उस समय गंज थाने के प्रभारी थे और वर्तमान में बोरदेही थाने के प्रभारी हैं।
जानकारी के अनुसार बैतूल जिले की आवेदिका कविता पाल ने पुलिस मुख्यालय, भोपाल की जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराई थी कि एक कंपनी ने उसके साथ धोखाधड़ी की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए 5 फरवरी 2025 को पुलिस अधीक्षक बैतूल को जांच और विधि सम्मत कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।
लेकिन 7 महीने बीत जाने के बाद भी अपराध पंजीबद्ध नहीं किया गया। जबकि शिकायत शाखा के अभिलेखों में स्पष्ट है कि शिकायत अपराध पंजीयन योग्य थी। इसके बावजूद कार्रवाई न करना गंभीर लापरवाही माना गया। इसी आधार पर निरीक्षक अरविंद कुमरे को निलंबित कर उनका मुख्यालय को रक्षित केंद्र बैतूल निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा। इस मामले में पुलिस अधीक्षक निश्चल एन. झारिया ने भी पुष्टि करते हुए कहा कि महिलाओं के मामलों में एफआईआर दर्ज करने में देरी गंभीर विषय है और इस पर सख्ती से कार्रवाई की गई है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News