Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

पूर्व मंत्री की सिंधिया से मुलाकात ने बढ़ाई सियासी सरगर्मी, चर्चाओं का बाजार गर्म

By
On:

Deepak Joshi- मध्यप्रदेश के एक पूर्व मंत्री दिल्ली जाकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिले। बीजेपी के पूर्व सीएम कैलाश जोशी के पुत्र दीपक जोशी ने सिंधिया से यह मुलाकात की। 2 साल पहले वे पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे लेकिन 9 माह पहले बीजेपी में लौट आए थे। पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान से अनबन के कारण पार्टी छोड़ी थी हालांकि उन्हीं के समक्ष वे दोबारा भगवा दल में आए। उनके केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से दिल्ली जाकर मुलाकात करने से प्रदेश में सियासी अटकलें तेज हो गई हैं। दोनों नेताओं ने अपने एक्स हेंडल पर इस मुलाकात की तस्वीरेें साझा की हैं।

पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने 6 मई 2023 को बीजेपी छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया था। वे खातेगांव से कांग्रेस की टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़े लेकिन बीजेपी के आशीष शर्मा से 12542 वोटों से हार गए। हार के बाद कांग्रेस से भी दीपक जोशी का मोहभंग हो गया। 9 माह पहले बुधनी उपचुनाव के दौरान उन्होंने बीजेपी जॉइन कर ली।

 

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News