Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

जम्मू‑कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन, राम मनोहर लोहिया अस्पताल में ली अंतिम सांस

By
On:

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन हो गया है। लंबी बीमारी के बाद 79 वर्षीय सत्यपाल मलिक ने दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में अंतिम सांस ली। पूर्व राज्यपाल की तबीयत काफी समय से खराब थी और 11 मई को उन्हें राम मनोहर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह किडनी की समस्या से जूझ रहे थे। उनके निधन की जानकारी आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दी गई है।

लंबा रहा राजनीतिक करियर

सत्यपाल मलिक ने अपने करियर में कई दलों में काम किया, जिसमें भारतीय क्रांति दल, कांग्रेस, जनता दल और भारतीय जनता पार्टी शामिल हैं। वे दो बार 1980 से 1989 तक उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के सदस्य और एक बार 1989 से 1991 तक अलीगर से लोकसभा के सदस्य भी रहे। 2017 में उन्हें बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया गया और इसके बाद उन्होंने जम्मू-कश्मीर, गोवा और मेघालय के राज्यपाल के रूप में अपनी सेवाएं दीं। उनका जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के रूप में कार्यकाल खास रहा, क्योंकि उनके कार्यकाल के दौरान ही अनुच्छेद 370 को हटाया गया था। इसके बाद उन्हें 2022 तक गोवा का राज्यपाल नियुक्त किया गया. इसके बाद वे किसी भी पद पर नजर नहीं आए। अपने अंतिम वर्षों में, वे केंद्र सरकार के कुछ फैसलों के खिलाफ मुखर रहे और किसानों के मुद्दों पर भी खुलकर अपनी राय रखी।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News