Force Citiline – इन दिनों महंगाई के इस बढ़ते दौर में बड़े परिवारों की मुश्किलें बढ़ गई हैं दरअसल उन्हें कहीं भी जाने के लिए 2 गाड़ियों का इस्तेमाल करना पड़ता है ऐसे में दोगुना डीजल की खपत होती है जिसका असर जेब पर भी पड़ता है। ऐसे में सभी इस तलाश में रहते है की उन्हें ऐसी गाड़ी मिल जाए जिसमे की पूरा परिवार आ जाए और माइलेज के मामले में भी तगड़ी हो।
अब ये सपना पूरा हो सकता है। क्यूंकि वाहन निर्माता कंपनी Force Motors ने बीते कुछ दिनों पहले अपनी पहली 10-सीटर पैसेंजर कार भारतीय बाजार में लॉन्च की। इसका नाम Force Citiline है।
सीटिंग अरेंजमेंट | Force Citiline
इस नई कार की खासियत की बात करें तो इसकी सभी सीटें फॉरवर्ड फेसिंग डिजाइन में दी गई हैं, जिससे पैसेंजर को टैक्सी जैसा फील नहीं आएगा। इस कार के सीटिंग अरेंजमेंट देखे तो इसमें ड्राइवर के अलावा 9 लोगों के बैठने की जगह है। इसमें 4 रो दी गई हैं। पहली रो में 2 लोग बैठ सकते हैं। दूसरी रॉ में 3 लोग, तीसरी रो में 2 लोग और चौथी रो में 3 लोग आसानी से बैठ सकते हैं।

इंजन की खासियत | Force Citiline
Force Citiline 10 Seater में 2.6 लीटर डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 91hp की पावर और 250 Nm का अधिकतम पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन जोड़ा गया है। Force Citiline में 63.5 लीटर फ्यूल टैंक दिया गया है और इसका वजन 3140 किलो का है। इस MUV का फ्रंट डिजाइन Tata Sumo जैसा दिखता है। माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि यह कार 17 km प्रति लीटर का माइलेज देती है।

कितनी है गाड़ी की कीमत | Force Citiline
अब कीमत का देखे तो 2023 फोर्स सिटीलाइन को सिंगल वेरिएंट में पेश किया गया है,जानकारी के मुताबिक इसकी एक्स शोरूम कीमत 15,93,953 रुपये है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस प्राइस रेंज में क्रेटा के कई मॉडल आ जाते हैं और यहां तक क्रेटा के टॉप वेरिएंट से यह 3 लाख रुपये से ज्यादा सस्ती है। यह थी Force Citiline 10 Seater की पूरी जानकारी।