Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

आमला निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद अनुविभागीय अधिकारी आमला, बी एल ओ प्रशिक्षण शिविर का किया आयोजन

By
On:

आमला अनुविभागीय अधिकारी:- द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा जारी कार्यक्रम के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय श्री नरेन्द्र सुर्यवंशी व श्री शैलेन्द्र बड़ौनियाँ अनुविभागीय अधिकारी (रा.) एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी आमला के नेतृत्व में विधानसभा स्तरीय विधानसभा क्षेत्र 130-आमला (अ.जा.) अंतर्गत श्री संतोष पथौरिया तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी घोड़ाडोंगरी की उपस्थिति में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री सतीष साहू, श्री दिलीप कुमार हाथिया व विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री रमेश कुमार पाटिल, श्री शंकर भण्डारे द्वारा एक दिवसीय बीएलओं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोग द्वारा निर्धारित 50-50 बेंच अनुसार प्रथम बेंच में मतदान केन्द्र क्रमांक 1 से 50 तक दिनांक 09/07/2025 को नगरपालिका परिषद सारनी सभाकक्ष में प्रातः 09:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक आयोजित किया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी (रा.) एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी आमला द्वारा बीएलओ के कर्तव्य, सविंधान की धाराएँ एवं निर्वाचन कार्य से संबंधित सम्पुर्ण जानकारी से अवगत कराया गया।

1. मास्टर ट्रेनर द्वारा बीएलओ को निर्वाचक नामावली के त्रुटिरहित बनाने के निर्देशों में निर्वाचक नामावली तैयार करने संबंधी प्रक्रिया, घर-घर जाकर सर्वे कर निर्वाचक की जानकारी का सत्यापन करना, मृत/स्थानांतरित / दोहरी प्रविष्टि की जानकारी तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, बूथ लेवल एजेन्ट से समन्वय, फार्म-6, 7 व 8 एवं बीएलओ एप्प आदि के संबंध में बारीकियों से भलिभांति अवगत कराया गया साथ ही प्रशिक्षण में प्रातः 09:00 बजे से पंजीयन कार्य, किट वितरण पश्चात पाँच चरणों में सभी बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया।

1- प्रथम चरण में बीएलओ को संवैधानिक एवं विधिक प्रावधान की जानकारी दी गयी।

2-द्वितीय चरण में बीएलओ की जिम्मेदारियों, कर्तव्यों, राले प्ले, बीएलओ एप्प, VHA एप्प की भी जानकारी एवं फार्म-6, 6A, 7, व 8 आदि भरने का अभ्यास कराया गया साथ ही विशेष गहन परिक्षण (SIR) की सम्पूर्ण जानकारी दी जिसके अंतर्गत बीएलओ प्रत्येक घर का दौरा करेगे तथा मतदाता को गणना फार्म की दो प्रतियाँ वितरित कर फार्म भरने में मतदाता का मार्गदर्शन करेगें एवं इसे ऑनलाईन मोड/ वेबसाईट या ईसीआई नेट फार्म से भी गणना फार्म को डाउनलोड कर सत्यापित दस्तावेज सहित अपलोड कर सकते है जिसमें गणना प्रति की एक प्रति अपने पास तथा दुसरी प्रति पावती प्रदान करेगा। SSR की विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की भी जानकारी प्रदान की गयी।

3-तृतीय चरण में भरे हुए फार्मो का मूल्यांकन कर त्रुटि रहित कार्य करने का अभ्यास कराया गया सभी फार्म 6 पर एक कार्य, 7 पर तीन कार्य तथा 8 पर चार कार्यों के अभ्यास कराया जाकर त्रुटि रहित कार्य करवाये गये।

4-चौथे चरण में ई-मूल्यांकन भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध ऑनलाईन लिंक के माध्यम से समस्त उपस्थित बीएलओ द्वारा सफलतापुर्वक किया गया।

5-अंतिम चरण में बीएलओ विडियो क्लिप, दुविधा निवारण अनुभव प्रश्नों पर चर्चा कर निवारण किया गया। अंत में सभी का आभार माना गया।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News