Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

2026 में आ सकता है Apple का पहला Foldable iPhone, जानें फीचर्स और कीमत

By
On:

Foldable iPhone: Apple अपने यूज़र्स के लिए जल्द ही बड़ा सरप्राइज लेकर आ सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी 2026 में पहला Foldable iPhone लॉन्च कर सकती है। ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इस फोन का कोडनेम V68 है और यह कई सालों बाद iPhone डिजाइन में सबसे बड़ा बदलाव होगा।

बुक-स्टाइल फोल्डिंग डिज़ाइन

रिपोर्ट के अनुसार नया iPhone Fold Samsung Galaxy Z Fold सीरीज की तरह बुक-स्टाइल फोल्डिंग फॉर्मेट में आएगा। यह खुलने पर टैबलेट-साइज डिस्प्ले में बदल जाएगा। इसमें 4 कैमरे, Touch ID (Face ID की जगह) और e-SIM सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।

नए मॉडेम चिप और कलर ऑप्शन

गुरमन ने बताया कि Apple के सप्लायर्स ने इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है और 2026 की शुरुआत में इसका प्रोडक्शन बढ़ाया जाएगा। अभी केवल ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन टेस्ट किए जा रहे हैं। खास बात यह है कि इसमें Apple का इन-हाउस C2 मॉडेम चिप होगा, जो Qualcomm के लेटेस्ट चिप जैसा है। यही चिप आने वाली iPhone 18 Pro सीरीज़ में भी दिया जाएगा।

डिस्प्ले क्रिज़ की समस्या होगी कम

फोल्डेबल फोन की सबसे बड़ी समस्या डिस्प्ले पर दिखने वाली क्रीज़ (लाइन) रही है। पहले Apple इसमें ऑन-सेल टच सेंसर इस्तेमाल करना चाहता था, लेकिन इससे एयर गैप की वजह से क्रीज़ ज्यादा दिखती। अब कंपनी ने इन-सेल टच टेक्नोलॉजी अपनाई है, जो पहले से ही iPhone में इस्तेमाल होती है। इससे स्क्रीन ज्यादा स्मूद और क्रिज़ कम दिखाई देगी।

यह भी पढ़िए:Trump Tariffs Notification: अमेरिका ने भारत पर 50% टैरिफ लगाया, जानें क्यों नाराज़ है US और क्या है भारत की प्रतिक्रिया

डिस्प्ले साइज और कीमत

एनालिस्ट्स के मुताबिक, iPhone Fold में 7.8 इंच का इनर डिस्प्ले और 5.5 इंच का कवर स्क्रीन मिल सकता है। इसके फोल्ड होने पर मोटाई सिर्फ 4.5mm होगी, जिससे यह मार्केट का सबसे पतला फोल्डेबल फोन बन सकता है। कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत $1,999 (लगभग ₹1.75 लाख) हो सकती है। यह कीमत मौजूदा Pro Max मॉडल से भी ज्यादा होगी।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News