Flying Sofa Video – हवा में उड़कर दूसरे घर में पहुंचा सोफा, तूफ़ान ने दिखाए तेवर  

By
On:
Follow Us

Flying Sofa Videoजब कभी भी तूफ़ान आता है तो वो सब कुछ अपने अघोष में कर लेना चाहता है। फिर तबाही का ऐसा मंजर देखने मिलता है की हमारी रूह कप उठती है।  दरअसल सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। जिसमे कई हैरतअंगेज नज़ारे हमें  देखने मिल जाते हैं।

ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों  सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे एक भारी भरकम सोफा एक माचिस की तिल्ली की तरह हवा में उड़कर एक बिल्डिंग से दूसरी बिल्डिंग में पहुँच जाता है। वीडियो देखने में काफी खतरनाक है क्यूंकि सोफे कहीं और गिर सकता था। 

वीडियो तुर्की की राजधानी अंकारा का बताया जा रहा है, जहां हाल ही में भीषण तूफान आया था. इसी तूफान में एक सोफा भी कागज की तरह उड़ गया. जिसने भी यह नजारा देखा आंखों पर यकीन ना कर पाया। 

हवा हवाई हुआ सोफे | Flying Sofa Video 

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे भारी भरकम चीज हवा में कागज की तरह उड़ गई।  वीडियो में आप देख सकते हैं कि काफी तेज हवा चल रही है और इसमें एक सोफा भी पक्षी की तरह उड़ता दिख रहा है. सोफा एक बिल्डिंग से दूसरी बिल्डिंग में तेज रफ्तार के साथ दाखिल हो रहा है. किसी ने तुरंत इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बताया जा रहा है कि यह घटना बीते 17 मई की बताई जा रही है।

वायरल हुआ वीडियो | Flying Sofa Video  

हैरत में डाल देने वाले इस घटना का वीडियो @ianbremmer नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. साथ ही कैप्शन में लिखा गया है, ‘तुर्की, अंकारा में क्रेजी तूफान.’ बता दें कि अंकारा में तूफान की रफ्तार इतनी तेज थी कि छतें और बिल्डिंग की खिड़किया तक उखड़ गईं। 

Source – Internet 

Leave a Comment