Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

नर्मदा नदी में उफान से नरसिंहपुर में बाढ़ जैसे हालात, कई गांवों का संपर्क टूटा

By
On:

नरसिंहपुर। जिले में लगातार हो रही तेज बारिश से हालात गंभीर हो गए हैं। नर्मदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है और कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। बीती रात हुई मूसलाधार बारिश ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। नदी-नाले उफान पर हैं और ग्रामीण क्षेत्रों का संपर्क मुख्य मार्गों से टूट गया है।

बरमान घाट का पुल डूबने की कगार पर, रेतघाट का पुल जलमग्न

बरमान का पुराना पुल अब खतरे की जद में आ चुका है। नर्मदा का पानी पुल से लगकर बह रहा है। यदि जलस्तर यूं ही बढ़ता रहा, तो पुल अगले कुछ घंटों में डूब सकता है। वहीं रेतघाट का पुल पहले ही पूरी तरह पानी में समा चुका है, जिससे क्षेत्रीय आवागमन प्रभावित हुआ है।

ककरा घाट का संपर्क टूटा, झांसी घाट भी खतरे में

ककराघाट का पुल दो से तीन फीट पानी के नीचे है, जिससे तेंदूखेड़ा और गाडरवारा के बीच सीधा संपर्क पूरी तरह कट गया है। झांसी घाट का पुल भी डूबने की कगार पर है। सुरक्षा की दृष्टि से नरसिंहपुर से जबलपुर की ओर जाने वाला मार्ग बंद कर दिया गया है।

ग्रामीण जान जोखिम में डालकर बहती लकड़ी पकड़ते नजर आए

बाढ़ के पानी में बहकर आ रही लकड़ी को ग्रामीण जान की परवाह किए बिना पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं। यह दृश्य प्रशासन की चिंता और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है।

हर गांव में भरा पानी, कई घरों में घुसा पानी

जिले के लगभग हर गांव में पानी भर गया है। कई मकानों के अंदर तक पानी घुस गया है, जिससे लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई वर्षों में पहली बार ऐसे हालात बने हैं।

अब तक कोई जनहानि नहीं, लेकिन खतरा बरकरार

फिलहाल राहत की बात यह है कि अब तक किसी जनहानि की सूचना नहीं है। हालांकि, बारिश का सिलसिला थम नहीं रहा, जिससे स्थिति और बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है।

कलेक्टर सतर्क, स्कूलों में 2 दिन की छुट्टी

जिले के कलेक्टर ने हालात की गंभीरता को देखते हुए 8 और 9 जुलाई को जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, सीबीएसई, नवोदय और केंद्रीय विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया है। शिक्षक एवं कर्मचारी विद्यालयों में उपस्थित रहेंगे। प्रशासन की टीम राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई है।

मौसम विभाग का अलर्ट, अगले 48 घंटे भारी

मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों तक और भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदियों-नालों के पास न जाएं और सुरक्षित स्थानों पर रहें। जिले में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
 

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News