Flag Hoisting – राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर शहर में जगह जगह हुए ध्वजारोहण

By
On:
Follow Us

प्रधान जिला न्यायाधीश ने किया ध्वजारोहण

Flag Hoisting – बैतूल – जिला न्यायालय परिसर में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर प्रधान जिला न्यायाधीश(district judge) श्री प्राणेश कुमार प्राण ने ध्वजारोहण किया और ध्वज को सलामी दी। ध्वजारोहण के पश्चात् राष्ट्रीय गीत का गायन किया गया।

इस मौके पर जिला न्यायालय के न्यायाधीश गणों में प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री टीसी गुप्ता, कु. साधना माहेश्वरी, श्री आदेश कुमार मालवीय, श्री गिरीश दीक्षित, श्री धीरेन्द्र मंडलोई, श्री कलमसिंह मेढा, श्री कमलेश मीणा, सुश्री पूजा सिंह मौर्य, श्री अर्जुन सिंह अलावा, श्री कृष्णा बोहरा, श्रीमती अन्ना ग्लोरी, श्री विजय चौहान, श्री लक्ष्मण दोड़वे, श्री आशीष टंकाले, श्री कमलेश कुमार यादव, श्री हेमंत कुमार यादव, श्री राकेश बंसल, विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती दीपिका मालवीय, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष टीटू पांडे सहित न्यायालयीन अधिकारी-कर्मचारी और अधिवक्तागण मौजूद थे। 

Also Read – Hudhud Bird Facts – ऐसा पक्षी जो चोंच से करता है जमीन की जाँच, जाने हुदहुद से जुड़े हैरान करने वाले फैक्ट्स  

न्यू बैतूल स्कूल में लहराया तिरंगा, संस्था के उपाध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण | Flag Hoisting

बैतूल – गणतंत्र दिवस(Republic Day) की 74 वीं वर्षगांठ पर जिले भर में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर न्यू बैतूल स्कूल कोठी बाजार में न्यू बैतूल हाई स्कूल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सजल गर्ग ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के पश्चात् राष्ट्रीय गीत का गायन किया गया और ध्वज को सलामी दी गई।

इस अवसर पर न्यू बैतूल स्कूल के प्राचार्य देवेन्द्र कुमार ठाकुर, नमन गर्ग, वेद नमन गर्ग, शिक्षकगणों में अजय शुक्ला, हरिश दवंडे, अजय तिवारी, राजेश पटने, राजेश जोगी, संदीप कौशिक, सरिता मिश्रा, सरिता जयसिंगपुरे, मीणा पांडे, बेलवंशी मैडम सहित समस्त शिक्षकगण और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। छात्र-छात्राओं ने देश प्रेम से ओतप्रोत गीत एवं भाषण प्रस्तुत किए। 

Also Read – Royal Enfield Bike – इन दो बाइक का दबदबा बरकरार Bullet और Meteor को भी छोड़ा पीछे  

एसपी सिमाला प्रसाद ने किया ध्वजारोहण | Flag Hoisting

बैतूल – गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस अधीक्षक कार्यालय बैतूल में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर एसपी सिमाला प्रसाद(IPS Simala Prasad) ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।

इस अवसर पर एडिशनल एसपी नीरज सोनी, एसडीओपी सृष्टि भार्गव, टीआई अजय सोनी, टीआई एबी मर्सकोले, आरआई श्रीमती मनोरमा बघेल, सुबेदार संदीप सुनेश, महिला थाना प्रभारी श्रीमती संध्या सक्सेना, अजाक थाना प्रभारी श्रीमती सेवंत परते, महिला सेल प्रभारी राजेन्द्र धुर्वे सहित आफिस स्टाफ उपस्थित था। 

Also Read – Bageshwar Dham Sarkar – अब चला बाबा के बल्ले का जादू, मारा ऐसा शॉट की हैरान हो गई पब्लिक  

गांधी चौक पर कांग्रेस ने किया ध्वजारोहण | Flag Hoisting

बैतूल – 74 वें गणतंत्र दिवस पर गांधी चौक कोठी बाजार में जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर जिला कांगे्रस शहर के अध्यक्ष सुनील शर्मा ने ध्वजारोहण किया।

इस अवसर पर बैतूल विधायक निलय डागा, जिला कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष हेमंत वागद्रे, धनराज पगारिया, समीर खान, ब्रज पांडे, अजय मिश्रा, गलफट मासाब, अरूण गोठी, राकेश शर्मा, सुदेश मालवीय, जमुना पंडाग्रे, मंगू सोनी, मोनू बड़ोनिया, संतोष यादव, मोनू वाघ, करण चंदेलकर, कदीर खान, नफिस खान, अजाब झरबड़े, शेख असलम, मोहसिन खान, सूरज मंदरे, रवि त्रिपाठी, सुनील जेधे, लल्ली वर्मा, डब्बू जैन, रमेश गायकवाड़, अर्जुन वामनकर, उषभ गोठी, लोकेश पगारिया, प्रशांत मरोठी, मनोज दुबे, विभाष पांडे, प्रफुल्ल गोठी, नवीन वागद्रे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे। सभी ने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भी दी।

Also Read – Optical Illusion Challenge – एक तस्वीर में 9 जानवर ढूंढ निकालने का चैलेंज, आपको नजर आए क्या  

भाजपा कार्यालय में हुआ ध्वजारोहण | Flag Hoisting

बैतूल – गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी(Bhartiye Janta Party) बैतूल कार्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने ध्वजारोहण किया।

इस मौके पर सांसद दुर्गादास उइके, पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा, बाबा माकोड़े, अल्प संख्यक मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अबीजर हुसैन, जिला पंचायत सदस्य शैलेन्द्र कुम्भारे, नगरपालिका बैतूल की अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बारस्कर, लतेश पवार, दीपक सलूजा, मनीष मिसर, राजा साहू, कुणाल शर्मा, प्रेम शंकर मालवीय, रमेश मिश्रा, डॉ. अरूण जयसिंहपुरे, भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष ममता मालवी, माधुरी साबले, नीलम वागद्रे, फरिदा हुसैन, कल्पना धोटे सहित पार्षदगण, भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

Leave a Comment