प्रेशर कुकर में फिट कर दी ये छोटी सी चीज और बना दी कॉफी बनाने वाली मशीन, यहाँ देखे कमाल का जुगाड़

By
On:
Follow Us

प्रेशर कुकर में फिट कर दी ये छोटी सी चीज और बना दी कॉफी बनाने वाली मशीन, यहाँ देखे कमाल का जुगाड़। भारतीय जुगाड़ का तो हर कोई दीवाना है. सोशल मीडिया पर हमें ऐसी ही एक कमाल की कॉफी मशीन देखने को मिली है, जिसे बनाया गया है . एक प्रेशर कुकर से! जी हां, अतरंगी कॉफी का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें कुकर की मदद से एक्सप्रेस स्पेशल कॉफी बनाई जा रही है.

ये भी पढ़े- दूल्हे का धमाकेदार डांस देख दुल्हन हुईं दूल्हे पर लट्टू, डांस देख मेहमानों ने बजाईं तालियां, देखे वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा अतरंगी कॉफी का वीडियो

सोशल मीडिया पर कई बार खाने-पीने के अजीबो-गरीब प्रयोगों के वीडियो देखने को मिल जाते हैं. अब इस अनोखी जुगलबंदी में कॉफी का नाम भी शुमार हो गया है. जी हां, इन दिनों सोशल मीडिया पर अतरंगी कॉफी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें कुकर की मदद से एक्सप्रेस स्पेशल कॉफी बनाई जा रही है. इस जुगाड़ को देखकर लोग हैरान रह जा रहे हैं.

देसी जुगाड़ का अनोखा प्रयोग

इस प्रेशर कुकर कॉफी का वीडियो ‘india_food_hustle’ नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “अतरंगी कुकर कॉफी. ब्रांडेड कॉफी से भी ज्यादा मजबूत.” वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स अपने देसी जुगाड़ से कॉफी मशीन की जगह प्रेशर कुकर में कॉफी बना रहा है.

ये भी पढ़े- बीच सड़क पर स्कूली छात्राओं ने किया खतरनाक स्टंट, वीडियो देख फ़टी की फ़टी रह जायेगी आपकी आंखे

कुकर की सीटी का कमाल

वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स ने कुकर में एक कॉफी मशीन फिट कर दी है. इसके बाद वह एक जग में कॉफी, दूध और चीनी डालकर उसे कुकर से निकलने वाले भाप के पाइप में लगा देता है. इसके बाद कुकर की सीटी से होते हुए कॉफी बनकर तैयार हो जाती है. वीडियो में बाद में एक ग्राहक कॉफी पीने के बाद उसकी तारीफ भी करता है.

‘भारत शुरुआती लोगों के लिए नहीं है!’

कॉफी बनाने के इस अनोखे अंदाज ने इंटरनेट यूजर्स को हैरान कर दिया है. इस वीडियो को अब तक 63 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. एक यूजर ने कॉमेंट किया, ‘इस वीडियो को देखने के बाद कोस्टा और स्टारबक्स ने अपने सभी आउटलेट बंद कर दिए.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘भारत शुरुआती लोगों के लिए नहीं है!’ (India is not for beginners) एक अन्य यूजर ने कॉमेंट किया, ‘हमारे देश में कितने जुगाड़ू लोग रहते हैं.’