First SMS In 1992 – हर वो चीज जो आज एक मुकाम पर है उसकी शुरुआत छोटे रूप में ही हुई थी जब बात आती है टेक्नोलॉजी की तो आज से कई सालो पहले किसी ने भी नहीं सोचा था की टेक्नोलॉजी आज इतना व्यापक रूप ले लेगी और सभी चीजें काफी आसान हो जाएंगी। लेकिन जो भी है टेक्नोलॉजी से सहूलियत तो है जहाँ पहले आपस में संचार करने के लिए खत लिखे जाते थे जिसकी जगह आज SMS ने लेली है।
दरअसल SMS का फुल फॉर्म शॉर्ट मैसेज सर्विस है जिसके इस्तेमाल से आज अपनी बात एक दूसरे तक पहुँचाने के लिए अच्छा साधन बन चुका है, लेकिन क्या कभी आपने सोचा है की इस शानदार चीज की शुरुआत आखिर कब और कैसे हुई थी और क्या वो मेसेज था जो पहली बार भेजा गया था।
31 साल पहले, जो की 3 दिसंबर 1992 (3rd December 1992) को लिखा गया एक सिंपल लेकिन चियरफुल ‘मेरी क्रिसमस’ (Merry Christmas) था. 15-अक्षर वाला मैसेज नील पापवर्थ (Neil Papworth) द्वारा वोडाफोन के नेटवर्क के माध्यम से लिखा गया था और वोडाफोन के कर्मचारी रिचर्ड जार्विस ने क्रिसमस पार्टी (Christmas Party) के मौके पर रिसीव किया था.
इनके द्वारा भेजा गया था पहला SMS | First SMS In 1992
उस समय 22 वर्षीय ब्रिटिश प्रोग्रामर नील पैपवर्थ ने कंप्यूटर से पहला शॉर्ट मैसेज सर्विस (SMS) भेजा था, और फिर मॉडर्न मैसेजिंग की शुरुआत हुई. डेलीमेल के अनुसार, 2017 में, नील पैपवर्थ ने कहा, ‘1992 में, मुझे नहीं पता था कि टेक्स्टिंग इतनी लोकप्रिय हो जाएगी, और यह लाखों लोगों द्वारा यूज किए जाने वाले इमोजी और मैसेजिंग ऐप को जन्म देगा.’
दुनिया के पहले SMS को किया गया नीलाम | First SMS In 1992
ब्रिटिश टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने पिछले साल एसएमएस को एक एनएफटी के रूप में नीलाम किया. ऐतिहासिक टेक्स्ट को एक एनएफटी के रूप में फिर से बनाया गया था, जो एक डिजिटल रिसीट है. डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, आइकॉनिक टेक्स्ट मैसेज की नीलामी पेरिस में अगुट्स ऑक्शन हाउस द्वारा की गई. इस लकी मैसेज को खरीदने वाला टेक्स्ट मैसेज के रियल कम्युनिकेशन प्रोटोकॉल की डिटेल्ड और यूनिक रिप्लिका के एक्चुअल स्वामित्व वाला एकमात्र मालिक है. खरीदार ने ईथर (Ether) क्रिप्टोक्यूरेंसी के जरिए पेमेंट किया.
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino slot machine.