Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

चार मंजिला इमारत बनी आग का गोला, दमकल कर्मियों ने कई घंटों तक किया संघर्ष

By
On:

शहडोल: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में मंगलवार को अचानक एक बिल्डिंग में आग लग गई। आग लगने की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। न्यू गांधी चौक के पास महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल के सामने स्थित एक बिल्डिंग में आग लगने से कई दुकानें जलकर खाक हो गईं। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया।

भारती टावर में लगी आग

भारती टावर एक मार्केट में बड़ी आग लग गई। शॉर्ट सर्किट से लगी हुई आग ने धीरे-धीरे पूरी मार्केट को काबू में कर लिया जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची तब तक आग पूरी बिल्डिंग में फैल चुकी थी। आग लगने से लगभग 10 से अधिक दुकानों में रखा हुआ सामान पुरी तरह से जलकर खाक हो गया।
 
रेस्क्यू कर निकाले गए लोग

बिल्डिंग में ऊपर एक परिवार रहता था। आग लगने की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू करके घर से बाहर निकाला गया। इतनी भयानक थी कि शहडोल जिले की सभी नगर पालिकाओं की फायर ब्रिगेड सहित अनूपपुर और उमरिया जिले की फायर ब्रिगेड की की टीम को आग बुझाने के लिए बुलाना पड़ा। आग लगने की जानकारी मिलते ही कलेक्टर केदार सिंह और पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव समेत कई अधिकारी पर मौके पर पहुंचे।

शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग

अनुमान लगाया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। भारती टावर चार मंजिला बिल्डिंग हैं। सीढ़ियों में आग लगने के कारण यहां रहने वाले लोग फंस गए। मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू कर सभी को सुरक्षित निकाला। इस हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। अधिकारियों ने बताया कि नुकसान का आंकलन किया जाएगा। बताया जा रहा है कि दुकानों में आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीवान ने कहा- आग किन कारणों से लगी है इसकी जांच की जाएगी। दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया है। बिल्डिंग में फंसे सभी लोगों को रेस्क्यू करके बाहर निकाल लिया गया है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News