Search E-Paper WhatsApp

शिवपुरी के माधव टाइगर सेंचुरी में तीन दिन से जल रही आग, वन अधिकारियों के दावे के बावजूद आग का फैलाव जारी

By
On:

मध्य प्रदेश के शिवपुरी स्थित माधव टाइगर सेंचुरी में सतनबाड़ा के जंगलों में तीन दिनों से आग धधक रही है. वन अधिकारियों का दावा है कि आग पर काबू पा लिया गया है. जबकि हकीकत यह है कि आग लगातार फैलते हुए 15 किमी से भी अधिक दूरी तक फैल चुकी है. इसी बीच मौके पर पहुंचे पोहरी से कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह ने वन अधिकारियों को वीडियो कॉल कर हकीकत दिखाई. उन्होंने नाराजगी प्रकट करते हुए अधिकारियों से कहा कि वह चाहे कुछ भी करें, आग बुझनी चाहिए.

बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले यहां सतनवाड़ा वन क्षेत्र के जंगलों में आग लगी थी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और तेजी से फैलने लगी. जानकारी मिलने पर वन विभाग के अधिकारी आग बुझाने में जुट गए, लेकिन उनके प्रयास अब तक नाकाफी ही साबित हुए हैं. इसी बीच आग फैलते हुए 15 किमी से अधिक एरिया में फैल चुकी है. बावजूद इसके वन विभाग के अधिकारी लगातार दावा कर रहे हैं कि आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है.

विधायक ने वीडियो कॉल पर दिखाया विभिषिका
स्थानीय लोगों की सूचना पर मंगलवार की सुबह पोहरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाहा मौके पर पहुंचे और आग की विभिषका को देखकर उन्होंने वहीं से अधिकारियों को फोन लगाया. उन्हें भी बनाया गया कि आग पर काबू पा लिया गया है. इससे नाराज विधायक ने तत्काल वीडियो कॉल किया और उन्हें मौके की स्थिति लाइव दिखाई. इसके बावजूद भी वन विभाग के अधिकारी यह मानने को तैयार नहीं थे कि आग भीषण है. इसपर विधायक ने नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि चाहें कुछ भी करो, लेकिन आग बुझनी चाहिए.

हाल ही घोषित हुआ टाइगर रिजर्व
बता दें कि शिवपुरी का यह वन क्षेत्र को हाल ही में माधव टाइगर रिजर्व के रूप में घोषित किया गया है. इस वन क्षेत्र में ना केवल बड़ी संख्या में वन्य जीव हैं, बल्कि यहां वन संपदा भी प्रचुर मात्रा में है. ऐसे में इस आग की वजह से वन्य जीवों के साथ ही वन संपदा के लिए बहुत बड़ा खतरा हो गया है. इस 15 किमी के दायरे में विचरण करने वाले जीव इधर उधर भागे फिर रहे हैं. वहीं हजारों पेड़ जल कर ठूंठ बन गए हैं.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News