Search E-Paper WhatsApp

Fire : बैतूल में आग लगने से जिंदा जले मवेशी,8 की मौत,5 गंभीर

By
On:

बैतूल– फोरलेन 47 पर बडोरा के पास झोपड़े में आग लगने से वहां बंधे 13 मवेशी जिंदा जल गए जिनमें 8 की मौत हो गई और 5 मवेशी की हालत गंभीर बनी हुई है।

बताया जा रहा है कि जिंदू ढाबले के बड़ौदा स्थित खेत में लकड़ी और पत्तो से बने झोपड़े (मंडा)में मवेशी बंधे थे । रात मंगलवार की रात 2:30 बजे उनको सूचना मिली कि उनके खेत में मवेशी वाले झोपड़े में आग लग गई है वे तत्काल मौके पर पहुंचे जब तक आग बुझ चुकी थी । आग से 8 मवेशियों की मौत हो चुकी । पशु चिकित्सालय और पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना मिलने के बाद पशु चिकित्सालय की टीम मौके पर पहुंची और आग में झुलसे मवेशियों का इलाज शुरू किया गया । पटवारी और कोटवार भी मौके पर पहुंच गए हैं और घटना का जायजा ले रहे हैं ।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जो 5 मवेशी बच गए हैं वह आग से बुरी तरह झुलस गए हैं और उनकी हालत गंभीर है और तड़प रहे हैं । एक बैल का चेहरा जल गया है जिससे उसकी दोनों आंखें खराब हो गई ।

मवेशी के मालिक जिन्दू ढाबले का कहना है कि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है की आग कैसे लगी ।उन्होंने बताया कि आग से बड़ा नुकसान हो गया है ।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News